बार हुई छापेमारी, तीन सौ लीटर जावा महुआ शराब नष्ट

चौगाईं महादलित वस्ती में फिर एक बार हुई छापेमारी,  तीन सौ लीटर जावा महुआ शराब नष्ट

चौगाईं महादलित वस्ती  में शराब नष्ट करते पुलिस 

जेटी न्यूज़ ,संवाददाता

बक्सर / चौगाईं  :- मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं महादलित वस्ती में एक बार फिर पुलिस ने छापेमारी कर के तैयार हो रहे कच्चा जावा महुआ शराब को नष्ट किया है। मुरार थाने के पुलिस ने लगभग घण्टो छापेमारी में तीन  सौ लीटर शराब नष्ट किया। चौगाईं के महादलित वस्ती में पुलिस के द्वारा हुई छापामारी से धंधेबाज में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखते ही शराब बिक्रेता जैसे-तैसे भागते दिखे। शराब की छापेमारी के लिए 

पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल पहुचे थे। बता दे की रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाने के पुलिस ने पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ चौगाईं के महादलित वस्ती में छापेमारी किया। जहां शराब तैयारी के जावा महुआ को गैलन में डालकर जमीन के नीचे डाला गया था। उसे जमीन खोद कर मुरार पुलिस ने निकाल कर जावा महुआ को नष्ट कर दिया। *दर्जनों बार हुआ महादलित वस्ति में छापेमारी* हालांकि वही चौगाईं महादलित वस्ती  में शराब के विरुद्ध हुई छापेमारी के बाद चौगाईं में शराब को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। पुलिस के द्वारा लगभग दो दर्जनों से ऊपर महादलित वस्ती में शराब को ध्वस्त किया जाता है। जो शराब नष्ट करने के कुछ घण्टो तक अवैध शराब बनाने वाले एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल रहता है। लेकिन फिर कारोबार जोरों शोरों से चलने लगता है। *बड़े बड़े पैसा वाले महादलित के लोगो से तैयार करवाते शराब*

सूत्रों से बताया जा रहा है कि महादलित वस्ती  के लोगों से पैसे पर बड़े बड़े सफेद कुर्ता व पैसे वाले शराब तैयार करवा कर शराब की बिक्री कराते हैं। जो छापेमारी के पहले तैयार शराब को हटा दिया जाता है। क्यों की ये रोज कमाने खाने वाले महादलित के लोगो का शराब का धंधा नष्ट होगा, तो दोबारा पैसा के व्यवस्था के बाद ही तैयार करेंगे। लेकिन छापेमारी ख़त्म होते दूसरे दिन बड़े बड़े पैसा वाले अपना स्पोट दे कर महुआ शराब तैयारी करवाने लगते है। *चौगाईं के हर गली मोहल्ले में बिकता अंग्रेजी शराब* ग्रामीणों का कहना है कि  चौगाईं में जगह जगह पर अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है। परन्तु उन शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में पुलिस कोई रुचि नहीं दिखा रही है। जो शाम होते ही छोटे छोटे युवक शराब के धंधे में संलिगत हो जाते है। सड़कों पर शाम होते ही शराब कारोबारियों की गाड़ी दौड़ने लगती है। वही एसआई बरमेश्वर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की जमीन में दावा कर फिर से जावा महुआ शराब तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद टीम बना कर चौगाईं महादलित वस्ति में छापेमारी की गई। जहां पुलिस के घण्टो छापेमारी में लगभग तीन सौ लीटर कच्चा जावा महुआ शराब बरामद हुआ। जिसके बाद सभी बरामद कच्चा शराब को नष्टन कर किया गया।

Related Articles

Back to top button