चाइल्ड लाइन काउंसिकर के द्वारा ऑर्केस्ट्रा के 6 लड़कियों को कराया गया मुक्त।

 बेतिया-: स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में संचालित चाइल्डलाइन संस्था के काउंसलर, रेखा देवी के आवेदन पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरिस्वा बाजार स्थित ,दो ऑर्केस्ट्रा ग्रुप, न्यू अंजलि ऑर्केस्ट्रा ग्रुप एवं न्यू पायल ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से 6 लड़कियों को मुक्त कराया, जिसमें एक नाबालिग है, इस बात की जानकारी संवाददाता को थाना अध्यक्ष,अशोक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में ,न्यू अंजली ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक,आकाश महतो उर्फ हरेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही पायल ग्रुप ऑर्केस्ट्रा के संचालक, सरिस्वा बाजार निवासी, संजीव उर्फ संदीप सोनी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसको पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है, आगे उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गई नर्तकियों को चाइल्डलाइन बेतिया के काउंसलर रेखा देवी सहित, रंजन श्रीवास्तव, सगीर अहमद, धनंजयराव को सौंप दिया गया है, जो आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गए ,छापेमारी दल में सहायक आरक्षी निरीक्षक, योगेंद्र प्रसाद दल बल के साथ शामिल थे, तथा अनुसंधानकर्ता सहायक आरक्षी निरीक्षक, बिहारी सिंह है ,ऑर्केस्ट्रा संचालकों में छापामारी से हड़कंप मच गया है, ऑर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा इस तरह की पूरे जिले में कई ग्रुप काम कर रहे हैं, जो दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाकर नर्तकी के रूप में काम करवाते हैं, इसके अलावा उन नर्तकियों से गलत धंधा भी कराते हैं, जो इनके आमदनी का स्रोत है, शादी विवाह, बर्थडे पार्टी, जैसे कार्यक्रमों में इनका उपयोग करके धन इकट्ठा करते हैं, और इनको शारीरिक ,मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ना करते हैं,

इन ऑर्केस्ट्रा संचालकों के अधीन विभिन्न राज्यों से आई हुई कम उम्र की लड़कियों से नाच गाना के अलावा अभद्र काम भी लिया जाता है ,साथ में इनका शारीरिक शोषण भी किया जाता है ,जिससे इन नवव्युवतियों के साथ गलत व्यवहार करने से वे तंग आकर इस काम से निकलना चाहती हैं,और इसी तरह की संस्थाओं से संपर्क कर इस काम से मुक्त होना चाहती है।

Related Articles

Back to top button