डाॅo राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा में एलडीसी नियुक्ति परीक्षा में कोरोना गाइडलाईन की उड़ी धज्जियां।
डाॅo राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा में एलडीसी नियुक्ति परीक्षा में कोरोना गाइडलाईन की उड़ी धज्जियां।

पीयूष पुष्कर/जे टी न्यूज
पूसा/ समस्तीपुर/ बिहार:: डाॅo राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा में शनिवार को एलडीसी नियुक्ति परीक्षा में कोरोना गाइडलाईन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।परीक्षा के दौरान पूसा क्षेत्र में भयंकर भीड़ उमड़ी थी।यूनिवर्सिटी कैंपस में परीक्षार्थी सहित उनके अभिवभको की खूब भीड़ थी।इस दौरान सरकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।वही कोरोना महामारी रहने के बाबजूद यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया ।वही कोरोना को देखते हुए कोई व्यवस्था यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा नही किया गया था।लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन किए भीड़ का हिस्सा बने थे।वही परीक्षा के दौरान एक ही टेबल पर आमने सामने चार बच्चो को बैठाकर परीक्षा आयोजित की गई।माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व आइसा के प्रखंड सचिव रौशन कुमार ने इसपर करा एतराज जताते हुए बताया की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोरोना महामारी के बीच परीक्षा का आयोजन कर भीड़ को जुटाया है।जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है।इसका जिम्मेवार यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा।उन्होंने बताया की परीक्षा में कोविड के सरकारी गाइडलाइन की धजिया उड़ाते हुए परीक्षा ली गई है जो निंदनीय है।
