समस्तीपुर – पुसा पथ रेलवे लेवल क्रॉसिंग को लेकर सरकार केवल टाल मटोल कर रही है -विधायक

समस्तीपुर – पुसा पथ रेलवे लेवल क्रॉसिंग को लेकर सरकार केवल टाल मटोल कर रही है -विधाय

जे.टी.न्यूज़ , पटना

समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा कल शुक्रवार को बिहार विधानसभा में समस्तीपुर – पुसा पथ के रेलवे लेवल क्रॉसिंग – 53 ए भोला टॉकीज गुमटी ) पर ROB का निर्माण कराने की मांग सरकार से किया l विधायक ने सदन में कहा कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय में भोला टाकिज स्थित रेलवे क्रॉसिंग निर्माण की स्वीकृति 2010 में दिए जाने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जबकि उक्त रेलवे क्रॉसिंग होकर रोजाना 100 जोड़ियों से भी अधिक रेलगाड़ी चलती है l जिसके कारण गुमटी अक्सर बंद रहती है। जिससे शहर में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। इसके जबाव में बिहार के पथ निर्माण मंत्री शीला कुमारी ने सदन को बतलाया कि भोला टॉकीज गुमटी पर पुल का निर्माण कराने हेतु पूर्व मध्य रेलवे , हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्राचार कर अपेक्षित पहल करने का आग्रह किया गया है l

समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार सरकार केवल रेलवे को पत्र ही लिख रही है लेकिन यह नहीं बतला रही है कि वहां ROB कब बनेगा ? उन्होंने कहा कि वो विगत 10 वर्षो से इस मांग को बिहार विधान सभा में उठा रहे है, कई बार सरकार की ओर से विभागीय मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ होगा लेकिन अब तक ROB का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है l सरकार केवल टाल मटोल कर रही है l उन्होंने जोर देकर कहा कि जनहित में समस्तीपुर -पुसा पथ के रेलवे लेवल क्रॉसिंग – 53 ए भोला टॉकीज गुमटी पर ROB का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाना चाहिए l

Related Articles

Back to top button