राज्य के सभी 40 संसदीय सीटों पर होंगे निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले हर सख्स पर होगी कार्रवाई : चीफ इलेक्शन ऑफिसर राजकुमार राय

राज्य के सभी 40 संसदीय सीटों पर होंगे निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले हर सख्स पर होगी कार्रवाई : चीफ इलेक्शन ऑफिसर
राजकुमार रा

समस्तीपुर ::-लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) बिहार एचआर श्रीनिवासा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में चुनावी तैयारी की समीक्षा की। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित किया .पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग वचनबद्ध है किसी भी शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जब उजियारपुर लोकसभा 22 से संबंधित उम्मीदवारों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने कहा हर हाल में नजर रखी जाएगी . श्रीनिवासन ने जिला वाइज अपराधियों की धरपकड़ की सही सही आंकड़ा प्रस्तुत नहीं कर सके .समीक्षा बैठक में लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में होने वाले संसदीय क्षेत्रों के कमीशनर, आईजी, डीआईजी व समस्तीपुर डीएम व एसपी के अलावे दरभंगा,बेगूसराय व मुंगेर संसदीय क्षेत्र से संबंधित जिलों के डी.एम. व एसपी भी मौजूद थे। इस दौरान सीईओ ने कहा कि राज्य के सभी 40 संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराएं जाएंगे। इसके लिए एक-एक मतदान केंद्रों पर पर्याप्त चुनाव कर्मी व सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी । वहीं अपराधिक छवि वाले हजारों लोगों को सीसीए व अपराध की अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले हर खास व आम सख्त पर नियम के अनुकूल कार्रवाई की जाएगी। निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव से जुड़े प्रत्येक अधिकारी व कर्मी को कई चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। मौके पर दरभंगा आयुक्त मयंक बरबरे, डीआईजी क्षत्रनील सिंह, आईजी पंकज दराद, आईजी सीआईडी केके सिंह, समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर के अलावे दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय आदि जिलों के डीएम व एसपी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सभी संभावनाओं पर हुई चर्चा
चुनावी समीक्षा बाद सीईओ ने बताया कि चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय व मुंगेर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी संभावनाओं पर चर्चा हुई है। जिसमें दंड प्रक्रिया की कार्रवाई करने, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती, गाड़ी की पर्याप्त व्यवस्था, पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर में धारा 144 लगाने सहित एक-एक बिन्दू पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button