ओमिक्रोन :राजधानी दिल्ली में यलो अलर्ट जारी स्कूल कालेज बंद निजी संस्थान में 50 फीसद उपस्थिति के साथ होगा काम

ओमिक्रोन :राजधानी दिल्ली में यलो अलर्ट जारी स्कूल कालेज बंद निजी संस्थान में 50 फीसद उपस्थिति के साथ होगा काम

जे टी न्यूज़

दिल्ली: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में स्कूल-कालेज किये गए बंद, निजी संस्थान में 50 फीसद उपस्थिति के साथ होगा काम।
दिल्ली में यलो अलर्ट लागू होने के बाद अब स्कूल कालेज भी बंद कर दिए गए हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुक्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक की , बैठक के बाद ये घोषणा किया कि यलो अलर्ट की और दिल्ली जा रहे है। । इसके तहत तमाम चीजों पर पाबंदियां लागू हो हो गई है। इसी के साथ सभी निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सुबह नौ से पांच बजे के बीच काम करने के लिए कहा गया है।

जब स्थितियां बिगड़ने लगती है तो उसी हिसाब से यलो, आरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया जाता है। रेड अलर्ट जारी होने पर पूरी तरह से लाकडाउन लगा दिया जाता है। फिलहाल अभी ऐसे हालात नहीं दिख रहे हैं। यलो अलर्ट लागू हो जाने के बाद दुकानें और माल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे, वह आड-इवेन के आधार पर खुल सकेंगे। साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक ही खुलेगा। इसमें भी शर्त यह होगी कि 50 प्रतिशत दुकानदारों ही अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button