शिक्षा निकेतन का उद्घाटन
शिक्षा निकेतन का उद्घाटन

समस्तीपुर , बिहार
आज के इस आधुनिक युग में बच्चों के बेहतरीन शिक्षा के लिए जहाँ ट्यूशन सेंटरों में अलग-अलग विषयों के लिए अभिभावकों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं अब शिक्षा निकेतन , जितवारपुर में एक छत के नीचे बच्चों को सम्पूर्ण विषय की जानकारी मिल सकेगी। उक्त बातें पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने शिक्षा निकेतन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा l

उन्होंने कहा कि अब इस संस्था के खुल जाने से गरीब एवं मेधावी बच्चे आसानी से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। मालूम हो कि जितवारपुर चौक के पास ऋतुराज के द्वारा कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा l कार्यक्रम की उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विभूतिपुर विधायक अजय कुमार तथा पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने संयुक्त रूप से फिता काटकर कोचिंग सेंटर कि उद्घाटन किया।

