सरकार पर काला कानून थोपने और आवाज दबाने का आरोप


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

राजद के प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय ने विस के बजट सत्र में आज यानि शुक्रवार को पेश किये गए विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक- 2021 पर कड़ा एतराज किया है l उन्होंने नीतीश सरकार पर काला कानून थोपने और आवाज दबाने का आरोप लगाया तथा कहा कि नीतीश सरकार तानाशाह की पर्याय हो चुकी है l राजद के प्रदेश सचिव ने कहा कि आज विस में पेश बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 में कई ऐसी बातें हैं जिससे पुलिस को और भी निरंकुश होने में सहायक सिद्ध होगी। विधि विभाग की तरफ से सदन में जो विधेयक पेश किया गया उसमें बिना वारंट गिरफ्तार करने की इजाजत दी गई है। साथ ही बिना वारंट तलाशी लेने का अधिकार देने का प्रावधान किया गया है।

इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी अगर गिरफ्तारी के बाद प्रताड़ित करता है तो उसके खिलाफ भी बिना वरीय अधिकारी के परमिशन के कोर्ट संज्ञान नहीं लेगी। राजद के प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय ने सीधे कहा कि पुलिस को इस तरह के अधिकार मिलने से सीधे तौर पर मानवाधिकार का उलंघन होगा और पुलिस और भी निरंकुश हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button