*खलील हत्याकांड के खिलाफ इनौस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका*
*खलील हत्याकांड के खिलाफ इनौस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका*

पूसा, 24 फरवरी ’22
सरायरंजन के रूपौली निवासी खलील रिजवी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजन को नौकरी देने, नफरत की राजनीति पर रोक लगाने व उजियारपुर थाना के हाजत में असम के महिला के संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर इनौस के कार्यकर्ताओं ने इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी पूसा झंडे-बैनर एवं मुख्यमंत्री का आकर्षक पूतला लेकर गढ़िया हाट से जुलूस निकाला.

मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए मार्च गढ़िया क्षेत्र का भ्रमण कर गढ़िया चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखण्ड सचिव कृष्ण कुमार ने की. सभा को इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार महेश कुमार, दीप नारायण राय रवि रंजन , रमेश कुमार, संजय कुमार , मंजय कुमार, सुनील कुमार, विजय शंकर झा, सुख देव सहनी भाग्य नारायण राय , गुड्डू कुमार ,राम बाबू पासवान ,विवेक कुमार, डाo कृष्ण कुमार, शंकर महतो, असगर उमेश ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए नफरत की राजनीति के खात्मे को नीतीश- मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की घोषणा की.

मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि नफरती ताकतें समस्तीपुर को प्रयोग स्थल बना लिया है. कभी आधारपुर तो कभी अलतलहा तो फिर कभी मियांटोली… के नाम पर तथाकथित संगठन के कार्यकर्ता साजिश के तहत हमलावर रहे हैं. नफरत की राजनीति के खिलाफ अमन, चैन, भाईचारे की राजनीति को स्थापित करने को शांतिकामी जिलेवासी आगे आएं. तथा 28 फरवरी 2022 को आयोजित मुसरी घरारी के न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की ।

