नि:शुल्क आंख शिविर का आयोजन
नि:शुल्क आंख शिविर का आयोजन

जे टी न्यूड
ताजपुर,समस्तीपुर :ताजपुर नगर परिषद के गुरूद्वारा परिसर में आज अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल की ओर से नि:शुल्क आँखों की जाँच शिविर का सफल आयोजन, आयोजक समाजसेवी उमेश चौधरी के द्वारा किया गया जिसमें 211 लोगों की आँखो की जाँच करने के बाद 30 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया। इस शिविर को सफल आयोजन में उमेश चौधरी के अलावा समाजसेवी राजीव सूर्यवंशी, राजकुमार राय, अमितेश उपाध्याय, संतोष केशरी, शिव बालक केशरी, संजीव नायक आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।



