कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा गाँव स्थित अस्पताल में लगा रहता है ताला

कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा गाँव स्थित अस्पताल में लगा रहता है ताला

 

जेटी न्यूज
मधुबनी:
भारत – नेपाल सीमा पर अवस्थित लदनिया प्रखंड की कुमरखत पूर्वी पंचायत के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा बदहाल बनी है। इसमें सुधार के उद्देश्य से विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष तत्कालीन माननीय विधायक स्व0 देव नारायण यादव ने एक स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना पथलगाढा गाँव में अवश्य की,लेकिन आज यह अस्पताल पदाधिकारियों, चिकित्सकों एंव कर्मचारियों की उपेक्षा एंव उदासीनता के कारण खुद ईलाज के लिए तरस रहा है ।गरीबों को नि:शुल्क दवा ,इलाज करने वाले इस अस्पताल में हमेशा ताला लगा रहता है ।

कभी इस अस्पताल मे चिकित्सक एवं कर्मचारी आना-जाना हुआ करता था, वही आज पदस्थापित कर्मचारी का दर्शन भी गाँव वासियों को विशेष अवसर पर ही होता है ।जबकि यह क्षेत्र बाढ़ व सुखाड़ प्रभावित है ।यहां के लोग मुख्यतः पशुपालक एंव कृषक वर्ग के हैं ।पशुओं की चिकित्सा की भी यहां व्यवस्था नहीं है ।जिससे आये दिन यहां अज्ञात रोगों से पशु मरते रहते है ।यहाँ से पांच किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय लदनिया में पशु चिकित्सालय है ।इस पंचायत की सड़कें एंव सरकारी भूखंड अतिक्रमण का शिकार हो कर रह गया है ।इस पंचायत की नब्बे फीसदी आबादी कृषि कार्य कर जीवन -यापन करती है, बावजूद इसे सिंचाई सुविधा मयूसर नहीं है, पंचायत के एक मात्र मोतनाजे गाँव मे एक तो दोनवारी गाँव में तीन राजकीय नलकूप है, परंतु विधुत अभाव के कारण वर्षों से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है ।सिंचाई की अन्य व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग भगवान इन्द्र के भरोसे खेती करते हैं, फलतः इलाके के खेतिहर मजदूर अन्य शहरों मे रोजगार के लिए पलायन करते रहते है ।यहां के लोग प्रति वर्ष नेपाली नदी के तांडव का सामना करते हैं ।बाढ़ से निजात दिलाने के वास्ते तत्कालीन राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री देव नारायण यादव ने रिंग बांध निर्माण हेतु पांच लाख रूपये आवंटित किया जिससे बांध का अधूरा निर्माण ही हो सका और विभाग निर्माण कार्य बंद कर दिया ।

कारण समस्या का समाधान नहीं हो पाया ।विधुत के नाम पर इस पंचायत का पूर्ण विधुतीकरण विभागीय फाइल में ही दम तोड़ रहा है पंचायत के साठ प्रतिशत लोगों तक ही जैसे तैसे बिजली पहुंच पायी है ।शेष आबादी आज भी लालटेन युगों मे जीने को अभिशापित है ।गाँव की गलिया आज भी मिट्टी युक्त सड़क है ।गाँव मे लोग पेयजल समस्या से भी जूझ रहे हैं ।

पंचायत को अपना भवन नहीं है, यहाँ पंचायत सरकार भवन निर्माण का सपना दिवास्वप्न बनकर रह गया है ।इस पंचायत सहित सम्पूर्ण लदनिया के विकास की मांग को लेकर नेता, समाजसेवी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने दर्जनों वार आन्दोलन किया जहाँ आश्वासन के बाद कुछ काम मात्र हो पाया ।यहाँ बता दे कि स्व0देव नारायण यादव एंव वर्तमान बिहार सरकार के कबिना मंत्री स्व कपिलदेव कामत इसी पंचायत के निवासी थे ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button