मेहंदी को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजित

मेहंदी को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजित

जेटी न्युज
मोतिहारी,पू०च०।
विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर् सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के द्वारा महिला वार्ड सदस्यों अकलीमा खातून वार्ड 8 पंचायत खैरवा प्रखंड छौड़ादानों के द्वारा परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ के तहत अपने वार्ड में बैठक और मेहंदी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा यह बताया गया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य वातावरण और विकास के संदर्भ में जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है। विश्व गर्भनिरोक दिवस मनाए जाने का मकसद महज आबादी पर नियंत्रण पाना नहीं है बल्कि यह दिवस अपने साथ एक व्यापक लक्ष्य समेटे हुए है जैसे कि युवाओं को उन आसान से उपायों के बारे में बताना जिनसे अवांछित गर्भधारण रोका जा सकता है, सुरक्षित यौन संबंध के बारे में लोगों को जानकारी देना, इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताना, विश्व गर्भनिरोधक दिवस का एक अहम लक्ष्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में जागरुकता पैदा करना भी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button