गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वें प्रकाश पर्व पर जयनगर में निकाली गई प्रभातफेरी

गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वें प्रकाश पर्व पर जयनगर में निकाली गई प्रभातफेरी

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की 356 वां प्रकाश पर्व बुधवार को जयनगर मेन रोड स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में धुमधाम के साथ मनाया गया।
सिख समुदाय के लोगों ने पंच प्यारे व चार शाहबजादे की मनमोहक झांकी के साथ प्रभातफेरी निकाली । प्रभातफेरी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस गुरूद्वारा पहूंची। जहां पंच प्यारे व चारों शाहबजादे का सिख समुदाय के महिला पुरूषों ने श्रद्धा पूर्वक चरण धोकर आशिर्वाद लिया। सोमवार को गुरूद्वारा में शब्द कीर्तन व पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा को कृत्रिम रौशनी व फूलों से बड़े ही मनमोहक ढंग से सजाया गया। देर रात्रि पाठ व अरदास का आयोजन किया गया। पाठ एवं अरदास गुरूद्वारा के ज्ञानी गौतम सिंह के द्वारा किया गया।

सरदार राजू सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें व अंतिम गुरु थे। उनके बाद उनकी आज्ञानुसार ग्रन्थ साहब को ही गुरु माना गया। प्रभातफेरी में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अरविन्द तिवारी, सुधीर गुप्ता, सरदार टीपू सिंह, सरदार महेन्द्र सिंह, सरदार कक्के सिंह, सरदार रौशन सिंह, सरदार सेठी सिंह, कुलदीप सिंह, हरमिन्दर सिंह, नवनीत सिंह, रंजीत सिंह, पीन्चू सिंह, नवनीत कौर, रंजीत कौर, दलजीत कौर, इन्द्रजीत कौर, प्रीतम कौर, हरप्रीत कौर, मिन्टी कौर समेत सीख समुदाय के महिला, पुरूष व बच्चों के अलावा अन्य समुदाय के महिला पुरूषों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button