चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव सभी 243 सीट पर लड़ेंगे

चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव सभी 243 सीट पर लड़ेंगे

चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव सभी 243 सीट पर लड़ेंगे / एनडीए की मजबूती के लिए यह चुनाव लड़ेंगे सत्ता , मंत्री पद के लिए कोई समझा देगा डरा देगा संभव नहीं / मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है (रामनाथ विद्रोही )
जे टी न्यूज, आरा: लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव 243 सीटों से लड़ेंगे “एनडीए की मजबूती के लिए चुनाव लड़ेंगे। एनडीए को जीत दिलाने के लिएसभी सीट पर चिराग बनकर चुनाव लड़ेंगे।
श्री पासवान आज आरा में लोजपा (आर) द्वारा आहूत नव संकल्प महासभा को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पूरे बिहार के हर एक सीट से बिहारी को फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूंगा और सबसे बड़ी बात मैं बिहार में चुनाव नहीं लडूंगा मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा बिहारी के लिए चुनाव लड़ूंगा।
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्टके अपने विजन को पूरा करने के लिए बिहार आ रहा हूं। यहां बहुत संभावना है !सत्ता , मंत्री पद के लिए कोई समझा देगा डरा देगा संभव नहीं आपका प्यार हिम्मत चाहिए ! हमारी लड़ाई सीट के लिए नहीं है बल्कि बिहारी के लिए है सभी चाहते हैं की लड़ाई लड़ूँ !
हमारे लिए पद कोई मायने नहीं रखता मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं शेर का बेटा हूं , ना झुकने वाला हूं ना डरने वाला हूं। हमने कभी डरना नहीं सीखा। 243 सीटों पर लड़ेंगे और नया बिहार बनाएंगे।
चिराग ने आगे कहा जब तक बिहार को विकसित राज्य ना बना दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे ! मेरे लिए सब कुछ बिहार है।मेरे लिए यहां की जनता कुछ है!अपने पिता को याद करते हुए चिराग ने भावुक होकर सत्ता , मंत्री पद के लिए कोई समझा देगा डरा देगा संभव नहीं हा , मेरे पिता की मौत हो गई तो मैं अकेला पड़ गया मुझे कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था तो मैं बिहार आया और आप लोगों ने साथ दिया आप पिता बनकर मेरे आंसू पोंछने का काम किया।कहा- हमने हमेशा बिहार और बिहार के
साथियों के विकास के लिए संकल्प लिया। 2020 में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया 2024 में यह फैसला आपका फैसला था मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि सवाल पूछा जाता है कि मैं बिहार से चुनाव लड़ूंगा तो बिहार की 2 43 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा बिहार से चुनाव नहीं लडूंगा बिहारी के लिए चुनाव लड़ूंगा।
चिराग ने भावुक होकर अपने चाचा का नाम लिए बिना कहा कि जिनको पिता बनना था ,वह घर से निकाल दिया अब मां बहन भाई पिता सब आप ही हैं। क्या फैसला मैं आप लोगों पर छोड़ता हूं!
अंत में उन्होंने कहा-केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लिए काम कर रहे हैं बिहार को विकास के राह पर ले जाने के लिए आपका साथ सहयोग की जरूरत है।चिराग के सभा में लाखों की फिर उमड़ पड़ी। बिहार के विभिन्न जिलों से नेता और कार्यकर्ता यहाँ भाग लेने आये थे !जिनमे श्रीकांत पासवान ,राजकुमार पासवान सहित अन्य बड़े नेता शामिल हुए !आज की भीड़ में सबसे ज्यादा भीड़ हाजीपुर चिराग के संसदीय क्षेत्र से रही !

Related Articles

Back to top button