बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के द्वारा निःशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के द्वारा निःशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था

जेटी न्यूज/मधुबनी नगर

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के द्वारा चन्द्रकांता देवी के पुण्य स्मृति मे शीतल जल का शिलान्यास किया गया।जिसका शुभारंभ
रमेशचन्द्र संथालिया, रंजीत घिड़ीया, हनुमान मोर,कमल अग्रवाल,दीपक सुरेका ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के सचिव दीपक सुरेखा ने कहा कि अपने समाज सेवा धर्म को आगे बढ़ाते हुए एक और स्थाई प्याऊ लगाकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर ने मानव धर्म का निर्वहन किया है।उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सराहनीय और पुण्य का कार्य है।राहगीरों को निःशुल्क शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्घ कराने के लिए यह मशीन लगाया है।वही वार्ड पार्षद हनुमान मोर ने कहा हमारे लिए जल ही जीवन है। प्यासे को पानी पिलाना बड़े पुण्य का काम है। पर्याप्त मात्रा में जल-ग्रहण करने से भोजन ठीक से पचता है और शरीर का संतुलित विकास होता है।


भीषण गर्मी को लेकर शीतलपेय जल की व्यवस्था सराहनीय व अनुकरणीय पहल है। इससे आम लोगों विशेषकर गरीब, ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आने वालों को काफी लाभ होगा।बता दे कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर आगामी अप्रैल और मई माह तक अपनी सभी शाखाओं में स्थायी व अस्थायी प्शीतल पेय जल की व्यवस्था के लिए यह घोषणा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रादेशिक अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने पटना में आयोजित प्रथम कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था।

Related Articles

Back to top button