प्लुरल्स पार्टी मधुबनी की जिलाध्यक्षा अनुराधा सिंह ने रोजगार देने के मामले में बिहार सरकार को फिसड्डी बताया।

जेटी न्यूज ,मधुबनी-: प्लुरल्स के प्रेस सेक्रेटरी मुकेश जी द्वारा साझा किए गए मधुबनी नियोजनालय के आंकड़ों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम जनों व मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए श्रीमती सिंह ने बताया कि सिर्फ मधुबनी जिला की बात करें तो 84% रिक्त पदों के साथ मधुबनी जिला नियोजनालय ने वर्ष 2020 में मात्र 1.51% निबंधित आवेदकों को ही रोजगार दिया गया, इस प्रकार कुल 4024 आवेदकों में से सिर्फ 61 बेरोजगारों को ही रोजगार मिल सका।उन्होंने मधुबनी जिला नियोजनालय के बदहाली की चर्चा करते हुए सरकार के नियोजन नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि मधुबनी जिला नियोजनालय में कुल 6 पदों में से मात्र एक लिपिक का पद भरा हुआ है और इसी लिपिक के सहारे समूचे मधुबनी जिला के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाना है,जो सरकार के बदनीयती का प्रत्यक्ष प्रमाण है।उन्होंने सुशासन सरकार के सबको रोजगार देनेवाले वादे को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि जो सरकार अपने रोजगार देने वाले कार्यालयों में सभी पद नहीं भर सकती ओ किस मुंह से बिहार के सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है ?

प्लुरल्स के प्रेस सेक्रेटरी मुकेश जी ने बताया कि मधुबनी जिला नियोजनालय की तरह ही कमोबेश सभी जिला नियोजनालय सिर्फ कागज पर ही कार्यरत है जो बिहार के बेरोजगारों के लिए दुःखद व बिहार सरकार के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है।

Related Articles

Back to top button