अधिवक्ता एवं समाज सेवी स्व0 राम भरोस प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई

अधिवक्ता एवं समाज सेवी स्व0 राम भरोस प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई
जे टी न्यू

समस्तीपुर: महात्मा फूले समता परिषद के तत्वावधान में प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं समाज सेवी स्व0 राम भरोस प्रसाद की दुतीय पुण्य तिथि काशीपुर वार्ड संख्या-32 में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि पश्चात जगदीश स्मृति पुस्तकालय मुसापुर रोड समस्तीपुर द्वारा प्रकाशित शालीनता के प्रतिमूर्ति अधिवक्ता राम भरोस प्रसाद नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अनंत कुशवाहा ने पिता श्री के जीवन वृत्त पर विस्तृत चर्चा की जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार ने उन्हे कुशल समाज सेवी एवं आदर्श अधिवक्ता के रूप में याद किया। साथ ही न्याय जगत मेउं उनकी कमी महसूस हो रही है।

आज गरीब और बंचीत तवको के लोगो को उचित न्यायिक सलाह के लिए दर-दर भटकना पर रहा है। दिवानी मामलो के जटील-जटील समस्या का हल करने का महारत हासिल था। मौके पर डॉ0 जयंत कुमार,अधिवक्ता राम नरेश प्रसाद,सतीश प्रसाद,गजेन्द्र प्रसाद सिंह,गौरी शंकर राय,अंजनी कुशवाहा,रामकरण चौधरी,आदित्य कुमार ठाकुर,ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा,अखिलेश ठाकुर,राम कुमार,जितेन्द्र सिंह चंदेल,इन्द्रजीत कुमार साह,मनोज मेहता,अवधेश कुशवाहा,राम सकल सिंह,धीरज कुमार,अरविंद वर्मा,मुखिया अरूण कुमार सिंह,कौशल प्रसाद सिंह,प्रो0 रामाशीष सिंह,शिव पूजन ठाकुर,मोहन सिंह,राम बालक सिंह,अमर कुमार,संजीत राम,लालबाबू राम इत्यादी लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button