गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जन भर घर जलकर राख

गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जन भर घर जलकर राख

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर :: जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर में लगी भीषण आग से करीब दर्जन भर घर धू-धू कर जलने की बात ग्रामीणों ने बताई। ग्रामीणों ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगा है। वहीं मौके पर स्थानीय थाना दल बल के साथ पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 3 दमकल गाड़ियां ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। गोपालपुर पंचायत के वार्ड 7 में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। घर में रखे अनाज, बर्तन, कीमती कपड़े, जेवरात, मोटरसाइकिल आदि नुकसान होने की बात ग्रामीणों ने बताई। स्थानीय दमकल गाड़ी के अलावा दो अन्य दमकल गाड़ी बाहर से मंगा कर लगाया गया। राजस्व अधिकारी विनीता कुमारी, ओम विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी श्वेता कुमारी घटनास्थल का जायजा हल्का कर्मचारी से ले रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण गैस सिलेंडर फटने से बताया गया है। अग्नि पीड़ितों में विश्वनाथ पासवान, जुगे पासवान, नथुनी पासवान, सोगारथ पासवान, होरिल पासवान, राम नारायण ठाकुर, प्रभात ठाकुर, रामचंद्र पासवान, ननकी पासवान, रामाश्रय पासवान, शिवचंद्र पासवान, सीताराम पंडित, सुजीत पासवान आदि शामिल है। करीब लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा होने की बात ग्रामीणों ने बताया। ग्रामीणों ने आगे बताया कि सोगारथ पासवान के यहां से गैस सिलेंडर फटने के बाद आग ने अपना विकराल रूप दिखाया। हल्का कर्मचारी जायजा लेकर प्रतिवेदन कार्यालय में भेजने की बात बताई है समाचार प्रेषण तक आग पर पूर्णरूपेण काबू नहीं पाया गया।

Related Articles

Back to top button