बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी 31 बर्ष बाद भी सजा से वन्चित–प्रो उमेश कुमार 

बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी 31 बर्ष बाद भी सजा से वन्चित–प्रो उमेश कुमार 

सम्विधान को बदलने और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश को बेनकाब करना होगा–महावीर पोद्दार

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा माले आज उजियार पुर प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पन्चायत अन्तर्गत समथू में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण एवं बाबरी मस्जिद विध्वंस के 31 वें बरसी पर सम्विधान और लोकतंत्र की रक्षा एवं नफरत और हिंसा की राजनीति के खिलाफ कैडर कन्वेंशन किया। कैडर कन्वेंशन का विधिवत उदघाटन करते हुए भाकपा माले जिला प्रो उमेश कुमार ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के 31 बर्ष बीतने के बाद भी आरोपी सजा से वन्चित है। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा आर एस एस ने छ: दिसम्बर बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ही कार सेवकों के माध्यम से बाबरी मस्जिद को विध्वंस इस लिए किया कि एक साथ अल्पसंख्यक एवं दलितों पर हमला तेज करना था। कैडर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा आज के दिन ही भाजपा, आर एस एस पूरे देश को बाबरी मस्जिद विध्वंस कर पूरे देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिया था और सैकड़ों निर्दोष नागरिक शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि 10 बर्षों के शासनकाल भाजपा देश के सम्विधान को कमजोरे और लोकतंत्र खत्म करने की साजिश कर धीरे धीरे मौलिक अधिकारों को कुचलने पर आमादा है। भाजपा हिन्दू राष्ट्र कायम करने के लिए मनुस्मृति को लागू करने का प्रयास कर रही है। कैडर कन्वेंशन को प्रखंड कमिटी सदस्य तननजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, अर्जुन दास, महेश प्रसाद सिंह, समीम मन्सूरी, निर्धन शर्मा, मो सलाम, प्रवीण कुमार, मो मुस्तफा, जागेश्वर राय श्याम नारायण चौरसिया ने सम्बोधित किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button