क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा बाढ़ राहत सामग्री वितरण


जेटी न्युज
मोतिहारी।पु.च
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीण कूटा) के द्वारा मोतिहारी के इन सभी जगह पे आज ( मधुबनी घाट , बासमनपुर बंगाली कॉलोनी, ढेकहाॅ,खरतरी गिरीटोला, पटजिलवा) में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र मे बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया गया पिछले वर्ष भी मोतिहारी के बहुत सारे गाँव में बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया गया था ग्रामीण कूटा के शाखा प्रबंधक वरुणेश कु०क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल सिंह, डिवीजनल मैनेजर प्रकाश मिश्रा और शाखा प्रबंधक वरूनेश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया गया मौके पर बब्बलु कु०, जितेन्द्र कु०, अमित सिंह,सत्येंद्र कु०और दीपक कुमार अन्य कर्मचारि मौजूद थे, 

कूटा के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में हमलोग गरीब परिवार के बीच बाढ़ राहत सामग्री भेट कर रहे हैं जिस पैकेट में पन्द्रह दिन का सभी प्रकार के राशन उपलब्ध है, इससे पहले करुना काल में ग्रामीण कूटा ने सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, और सफाईकर्मियों के लिए मास्क और सेनेटाईजर, एक्सीमीटर भेट किया गया था और अभी बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में लगातार दूसरे वर्ष भी राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं और लोगों को भी इस आपदा मे गरीब के मदद के आगे आना चाहिए

Related Articles

Back to top button