पैट के कोर्स वर्क में नामांकन के औपबंधिक रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 5 मई तक ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं अपनी शिकायत।
पैट के कोर्स वर्क में नामांकन के औपबंधिक रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 5 मई तक ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं अपनी शिकायत।
[email protected] पर 4-5 मई को दर्ज करा सकते हैं अपना आपत्ति।*
आवेदन के साथ अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र व स्नातकोत्तर के अंक-पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से करेंगे संलग्न
जे टी न्यूज

लनामिवि दरभंगा:- PAT:- 2021 व 2022 के पी-एच.डी. कोर्सवर्क में नामांकन हेतु दिनांक 2 मई 2023 को जारी परिणाम के विरुद्ध यदि किसी अभ्यर्थी को शिकायत हो तो वे विश्वविद्यालय के नामांकन से संबंधित ई-मेल

[email protected] पर अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह आपत्ति 4 मई व 5 मई तक ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन के साथ अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र व स्नातकोत्तर के अंक-पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे।*
जांचोपरांत संबंधित जानकारी अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय द्वारा ई-मेल से ही ससमय दे दी जायेगी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार होगा। यह जानकारी उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम पी-एच.डी. के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने दी है।*


