अपने घर मिथिला में सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रही सोनी चौधरी
अपने घर मिथिला में सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रही सोनी चौधरी
जे टी न्यूज़

दरभंगा : देश में मैथिली गायन में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मिथिला की बेटी राजधानी दिल्ली में कार्यरत मिथलानी सोनी चौधरी जानकी जन्मोत्सव जनकपुर धाम से अपने गायन प्रदर्शन से वापसी पर एक दिवसीय निजी यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचने पर विद्यापति परिषद् समस्तीपुर द्वारा स्थापित मगरदही घाट स्थित विद्यापति स्मारक पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि समस्तीपुर की धरती महान है, जहां स्वयं भगवान भोलेनाथ चाकर बनकर कवि विद्यापति को अपनी सेवा दिए थे,और विधापति का कर्म भूमि माना जाता हैं, वहां पहुंच कर आनंदित महसूस कर रहा हूं।इस अवसर पर विधापति परिषद् समस्तीपुर के अध्यक्ष पं.रामानंद झा ने अपने आवास पर मिथलानी सोनी चौधरी का स्वागत किया।

मैथिली गायन में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली सोनी चौधरी को जिले में अपनी पहचान समाजिक क्षेत्रों में बनाने वाली संस्था “रामाश्रय समाज कल्याण सेवा संस्थान”ने “मिथिला विशिष्ट सेवा सम्मान २०२२”से संस्थान के अध्यक्ष राम शंकर राय तथा संयोजक विभूति नारायण झा ने मेडल,अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मिथिला मंथन के संयोजक प्रो,. पी.के. झा “प्रेम” विशेष रूप से उपस्थित थे। मिथलानी सोनी चौधरी को मिले इस सम्मान पर मिथिला सेवियों ने बधाई दी है -विजय कुमार मिश्र,ललन कुमार चौधरी,शुशांत चन्द्र मिश्र, प्रो. हीरा झा,ई. मनोहर सिंह, सुमित सुमन, मुकेश नारायण झा,राम बाबू चौधरी,विनित कुमार झा,अजय शंकर मिश्र, रुबी सुनैना आदि।




