दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में डीबीकेएन कॉलेज में एसएफआई का प्रतिरोध प्रदर्शन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: विभूतिपुर में भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के बैनर तले डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन के मुख्य द्वार पर दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में प्रतिरोध प्रदर्शन किया गया।
सभी छात्र छात्राएं इंकलाब जिंदाबाद एसएफआई जिंदाबाद,महिला पहलवानों तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जेल के अंदर बंद करो, तानाशाह मोदी सरकार मुर्दाबाद हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है,बृजभूषण शरण सिंह को फांसी दो आदि नारे लगा रहे थे।
मौके पर एक प्रतिरोध सभा किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रिंस कुमार ने की। सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई राज्य सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार ने कहा कि देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला पहलवान के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को केंद्र सरकार संरक्षण दे रही है।
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसके खिलाफ केस तो दर्ज किया गया।लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे महिला पहलवानों एवं उसके समर्थकों को दिल्ली पुलिस द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है।

मोदी सरकार बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर जेल के अंदर बंद नहीं करती है तो आने वाले दिनों में किसान आंदोलन की तरह देश की बेटियों के लिए पूरे देश में आंदोलन तेज किया जाएगा तेज किया जाए।उसके बाद सदस्यता के लिए कैंप लगाया गया जिसमें 4 दर्जन छात्रों ने एसएफआई की सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर एसएफआई की मनीषा कुमारी प्रियंका कुमारी,हीरा कुमारी,रागिनी कुमारी,एसएफआई जिला उपाध्यक्ष नीलकमल विनीत कुमार,गणेश कुमार,पिंटू कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

