आप कितने दुष्ट हैं फिर लोग संतुष्ट हैं
आप कितने दुष्ट हैं फिर लोग संतुष्ट हैं
आलेख – प्रभुराज नारायण राव
जे टी न्यूज़

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – आप 2014 में लोकसभा चुनाव भावी प्रधानमंत्री के रूप में लड़े।इस चुनाव में आपने प्रशांत किशोर को अपना सारथी बनाया और उन्हीं के दिशा निर्देशन में चुनाव में विजय प्राप्त हुआ । चुनाव में बहुत सारे वादे जनता से आपने किए । उसमें मुख्य वादा यह कि विदेशों में स्विस बैंक में देश के कालाबाजारियों के काले पैसे भारी पैमाने पर रखा गया है । प्रधानमंत्री बनने के बाद आप उन पैसों को निकाल कर भारत लाएंगे और उसमें से 15 15 लाख रुपए सभी के खाते में डाल देंगे । तब भी पैसे कम नहीं होंगे ।इतनी बड़ी लालच लोकसभा चुनाव में आपने दी । जिसके पास 100 रुपए नहीं थे , उसे 15 लाख मिलने की उम्मीदें जग गई । मात्र आपको एक वोट दे देने से , फिर क्या था । दबा दी ई वी एम की बटन । जी आप जीत गए और प्रधानमंत्री भी बन गए । आपने नोटबंदी लगा दी। वह भी आनन फानन में । 8 बजे रात्री में टेलीविजन पर आए और 5 सौ और एक हजार के नोटों पर पाबंदी लगा दी। आपके उस अंदाज ए बयां को लोग नहीं भूले होंगे । फिर दो हजार रुपए तक बैंक से निकालने की अनुमति दी ।

अपने हीं पैसे मात्र दो हजार निकालने के लिए बैकों के आगे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की लम्बी कतार लग गई । दिन भर कतार में लोग लगे रहे । कम से कम दो हजार ही मिल जाय । तो इलाज और पारिवारिक खर्च के काम चल जाय। लेकिन दिन भर धूप में खड़े होकर काउंटर तक पहुंच भी नहीं सके तब तक बैंक की खिड़कियां बंद हो गई दूसरे दिन के इंतजार के लिए यह सिलसिला महीनों चलता रहा सारा काम धंधा छोड़कर लोग बैंक की लंबी कतार में लग जाते थे और आधे लोगों वही पैसे मिल पाते बाकी लोग शाम ढलने तक खाली हाथ घर को लौट जाते थे रुपया बैंक से निकालने के लिए कतार में लगे लोगों में से सैकड़ों लोगों की जाने चली गई और उस पर चुरा तुर्रा ए किए गरीब लोग पैसे की लालच में अमीरों के नोटों को बदलवाने के लिए कतार में खड़े हैं यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी ने बैंक से पैसे निकालने के लिए अपनी मां को भी कतार में खड़े करवाया लेकिन जिन लोगों के पास पैसे हैं रेप पैसे वाले कहीं भी कतार में खड़े उन नहीं दिखे और नोटबंदी जिसके माध्यम से बड़े पैमाने पर नकली नोट और चुरा कर रखे हुए नोट को निकालना था तो अंतिम परिणाम के रूप में आरबीआई नया बतलाया की नोटबंदी में जो पैसे बैंकिंग से आई उसमें 99 . 4 % असली नोट ही आए ।

इस तरह नोटबंदी से देश को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला । काले धन की प्राप्ति तो नहीं हुई । लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति चरमरा गई और आर एस एस तथा भाजपा के पास इतने पैसे आ गए कि उस समय देश के सभी जिला मुख्यालयों में संघ और भाजपा कार्यालय के लिए जमीने कर दी गई और सारी सुविधा से संपन्न कार्यालय भी बनके गए । जब जीएसटी को प्रधान मंत्री नए ने लाया तो टैक्स की चोरी फॉर्म पाबंदी लगाने की बात कही लेकिन उसका हस्र उल्टा निकला जिस आवश्यक वस्तुओं पर जो जनता फिरोज मारे रोज मारे व्हिच इस थे उन पर भी जीएसटी लगा दिया गया इतना ही नहीं खाने के सारे सामग्रियों पर अप्रत्यक्ष रूप से टैक्स लगा दिए गए इस तरीके से जनता के कमर तोड़ने का काम जीएसटी के माध्यम से किया गया डीजल और पेट्रोल जिस के दाम बढ़ने से यातायात ने भारी वृद्धि हो जाती है जिसके चलते ट्रांसपोर्ट से आने वाले प्रत्येक चीजों के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गई इतना ही नहीं जीवन रक्षक दवाओं पर भी 18 % तथा 28 % तक टैक्स लगा दिए गए । प्रधानमंत्री ने देश के सभी सार्वजनिक उपक्रमों सहित रेल , हवाई जहाज , बंदरगाहों , कोयला खदानों, बी एस एन एल, बैंक , जीवन बीमा आदि कंपनियों को बेचना शुरू कर दिया । यहां यह पैसे किस क्षेत्र में लगाए गए जिसका अभी तक कोई जानकारी देश की जनता को प्राप्त नहीं हुआ जबकि सच्चाई या है की देश की जनता की गाढ़ी कमाई से सरकार द्वारा आयोजित अर्जित पैसों से यह सारे उपकर्म लगाए गए जिन्हें जनता की संपत्ति मानी गई वह जनता की संपत्ति की जानकारी देश की जनता को नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लाभ पहुंचाने की घोषणा चुनाव के दौरान की थी । उन्होंने स्वामीनाथन कमीशन के अनुशंसाओ को लागू करने , एमएसपी को कानूनी दर्जा देने तथा 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगुनी करने की घोषणा की थी । जो धोखा निकला ।

प्रधानमंत्री जी आपके गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ट्रेन के निर्देश पर उनका लड़का 4 किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद कर मार दिया । लेकिन अभी तक आपने हत्यारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त नहीं किया और नहीं उनकी गिरफ्तारी होने दी । प्रधानमंत्री जी आपके शासनकाल में लगातार मॉब लिंचिंग होते रहे । मुसलमानों को चुन चुन कर आपके बजरंग दल और अन्य संगठनों के लोगों में पीटकर मार डाला । पहलू खा जैसे गाय रखने वाले एक वृद्ध मुसलमान को भी आपके लोगों ने मॉब लिंचिंग का शिकार बना दिया । लेकिन एक बार भी आपने ऐसी घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । बिलकिस बानो के बलात्कारियों की रिहाई के बाद आपके लोगों ने भाजपा कार्यालय में बलात्कारियों को फूल माला पहनाया और मिठाइयां खिलाई । लेकिन आपने उसको नजरअंदाज किया । अभी आपके दबंग गुंडा सम्राट बृज भूषण शरण सिंह जिनको आपने कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाया है । सैकड़ों महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न की वारदात हुई । आपने कुछ नहीं किया ।आज पिछले 2 सप्ताह से महिला पहलवान न्याय के लिए जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं । देश के कोने कोने से महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज उठ रहे हैं । लेकिन आपने अपने दबंग सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह के कुकृत्यों पर कार्रवाई की बात तो दूर रही , एक शब्द भी आप बोलने को तैयार नहीं है । महिला पहलवानों के अस्मत को लूटने वाले ही नहीं भाजपा के अंदर बेटी बचाओ के नाम पर बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ करने वाले आपके कुलदीप सिंह सेंगर , दाती महाराज , चिन्मयानंद जैसे सांसद पर एक शब्द भी आपको गवारा नहीं हुआ ।

मोदी जी जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री थे । तो वहां एक बच्ची द्वारा आप पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया गया था और जब उसकी जांच गंभीरता से डीजीपी ने शुरू किया तो आप उनका तबादला हीं नहीं किया । बल्कि गलत केसकर हवालात तक पहुंचा दिया । मोदी जी आप चाय बेचने वाले थे और लोगों को लगा था की जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति जब देश का नेतृत्व करेगा तो जमीन से जुड़े गरीबों के बारे में प्राथमिकता रखेगा । लेकिन आप जो अपने सौंदर्य बढ़ाने में लग गए ।दुनिया के अनेक देशों से मशरूम से लगाएत चेहरे पर रौनक लाने वाले कीमती पदार्थों के इस्तेमाल में लग गए। आप सबसे कीमती वस्त्रों का इस्तेमाल करने लगे । इतना ही नहीं आप 1 दिन में 2 या 3 बार कपड़े बदलते रहे ।गमछे बदलते रहे । जूते बदलते रहे । लाखों रुपए का लीवास आप पहनते रहे । आपका शौख किसी नवाब से कम नहीं रहा । आप विदेश भ्रमण का रिकॉर्ड कायम कर दिया । आप लोकसभा को पुराना मानकर 20 हजार करोड़ रुपए का विष्टा बनवाया । एक चाय बेचने वाला अपनी बिरादरी को भूल गया और कारपोरेट की खिदमत गारी में लग गया । आपने अदानी और अंबानी को देश की सारी संपत्ति दे दी । आपने बैंकों के 5: 75 लाख करोड़ रुपए जो अंबानी और अदानी का एनपीए था । उसे माफ कर दिया । आपने स्टेट बैंक और जीवन बीमा कंपनी में रखे देश के गरीबों की धनराशि को भी अडानी को दे दिया । लेकिन आप हमेशा अपने को देश का चौकीदार या फिर एक फकीर बोलते रहे । प्रधानमंत्री मोदी जी आपने हिटलर के प्रचार मंत्री गोएबल्स के सारे रिकार्डों को तोड़ दिया । अभी-अभी कर्नाटका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात कही । तो आपने बजरंग दल को बजरंगबली बना दिया और बजरंगबली के नारों से अपने सभा को बजरंग मय बना दिया और अंत में लोगों से आग्रह किया कि बजरंगबली का नाम पर लेकर आप अपना वोट दीजिए । लेकिन आपका पुण्य प्रताप इतना जबरदस्त रहा की चुनाव आयोग एक शब्द आपके खिलाफ नहीं बोल पाया । लेकिन कर्नाटक की जनता ने आपके प्रताप को दिखला दिया।

मोदी जी आप रात में सोते नहीं 18 घंटा से ज्यादा काम करते हैं और वह काम सत्ता कैसे हाथ में रहे ऐशो आराम यह सारे सामान का कैसे भरपूर इस्तेमाल करें । इसी में गुजरता रहता है । आपने कभी भी देश की जनता के बारे में , किसानों के बारे में , बेरोजगार नौजवानों के बारे में , गरीब बच्चों की शिक्षा के बारे में , उनके स्वास्थ्य की रक्षा के बारे में , खेत मजदूरों की उन्नति के बारे में , असंगठित मजदूरों के कल्याण के बारे में कभी भी नहीं सोचा। उनके लिए आपने कभी भी समय नहीं दिया । मोदी जी आपने हर खेत में इंसानों के सर बोए हैं , जब जमीन खून उगलेगी तो परेशान मत होना
