तरबूज के अंदर छुपा कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद
तरबूज के अंदर छुपा कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद
जे टी न्यूज

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने एक ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली तो तरबूज के नीचे छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस ने दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।फिलहाल बरामद शराब और तस्करो के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल इस संदर्भ सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है बावजूद शराब तस्करी के नए नए तरीके इजात कर शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे है। ताजा मामले की बात करें तो कुचायकोट थाना पुलिस ने NH 27 स्थित बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पंजाब नंबर की ट्रक से करीब 1500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है। गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। जिस ट्रक से पुलिस ने शराब बरामद किया है उसमे तरबूज लादकर उसके नीचे शराब की तस्करी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शराब तो पंजाब से लेकर आया जा रहा था लेकिन शराब को कहां लेकर जाना था इस सारी बातों को पुलिस जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है

