20 जून को सासाराम में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर की गई बैठक

20 जून को सासाराम में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर की गई बैठक
जे टी न्यूज


करगहर (रोहतास) 20 जून 2023 पटेल धर्मशाला सासाराम में बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन तैयारी हेतु करगहर प्रखंड अंतर्गत पंचायत खडारी में एक दिवसीय बैठक का आयोजन बहुजन समाज पार्टी पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार व संचालन अंबिका पटेल ने किया। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के लगभग हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं साथी गण मौजूद थे।बैठक में बसपा महासचिव के आदेश एवं निर्देशन में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया कि हर हाल में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाते हुए भाजपा की लड़खड़ाते ट्रेन को पटरी से हटाकर बसपा की सुपर फास्ट राजधानी ट्रेन को दिल्ली तक पहुंचाना है।

वहीं बसपा प्रदेश महासचिव उदय प्रताप ने कहा कि पार्टी के नीति सिद्धांत और बहन मायावती के विचारों को जिला, प्रखंड, पंचायत के हर घर के दरवाजे तक पहुंचाना है। बूथ स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कमेटी का गठन कर 2024 लोकसभा चुनाव में बहन मायावती को देश के प्रधानमंत्री बनाकर दिल्ली के गद्दी पर बैठाना है। बैठक के दौरान अमरेंद्र प्रसाद सिंह रामलाल राम विजय कुमार सिंह विजेंद्र रजक शिव कुमार मेहता ईश्वर दयाल सुरेश राम अमित कुमार सिंह गुड्डू सिंह जगनारायण सिंह तथा अन्य सभी पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं साथी गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button