प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फूड पैकेट का वितरण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फूड पैकेट का वितरण

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में 30/01/24को निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत फूड पैकेट का वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में डॉ अनिल कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11 पदाधिकारीयों एव कर्मचारियों के द्वारा निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत फूड पैकेट 11 टीवी मरीजों को वितरण किया गया। डॉ अनिल कुमार एम ओ आई सी के द्वारा अंशु कुमारी ग्राम रीवा, मनोज शर्मा बी एच एम के द्वारा अर्जुन कुमार ग्राम बडहरी,

मंजू कुमारी एएनएम के द्वारा नेहा कुमारी ग्राम अमवलिया, ट्विंकल कुमारी सी एच ओ के द्वारा मोतीलाल पासवान ग्राम पटवाडीह,चंचल कुमारी एएनएम के द्वारा कमली देवी ग्राम सिरसिया,

 

नीलम कुमारी एएनएम के द्वारा नंद जी पासवान ग्राम बड़की खराड़ी,कुमारी नीतू सिंह के द्वारा कामता पासवान ग्राम पटवाडीह,सुमिता कुमारी एएनएम के द्वारा सुनीता देवी ग्राम तेंदूनी पूर्वी,अरुण कुमार जी एन एम के द्वारा रेहाना खातून ग्राम सेमरी,

शिव कुमारी एएनएम के द्वारा मनोज राम ग्राम महेशपुर,एवं सविता कुमारी एएनएम के द्वारा पुष्पा कुंवर ग्राम बड़की अकोढी को फूड पैकेट वितरण किया गया।

भारत सरकार के द्वारा निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति टीवी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक फूड पैकेट का वितरण कर सकते हैं।

मीटिंग में मनोज शर्मा,ज्ञानेंद्र कुमार,वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक,ममता कुमारी,सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर,सूरज कुमार,मॉनिटर,मानसी सिंह,गजाला निगार,

शिवकुमार सिंह ,फार्मासिस्ट,विनोद कुमार गुप्ता,सुनील कुमार सिंह,लिपिक,राजेंद्र गुप्ता ,अनिल कुमार, प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा दीदी शामिल रही।

Related Articles

Back to top button