जयनगर आरपीएफ प्रभारी ने शांतिपूर्ण आन्दोलनकारी पर किया झूठा मुकदमा दर्ज

जेटी न्यूज मधुबनी

शिकायतकर्ता व अनुसंधान कर्ता और 7 महीने बाद दिए है नोटिस। प्रभारी नागेन्द्र सिंह व सिपाही दिलीप मंडल के द्वारा आप यात्रियों के साथ दमनात्मक व्यवहार व लूटपाट करने के खिलाफ लगातार आंदोलन करने से बौखला कर किया गया है यह मुकदमा। इसके खिलाफ रेलवे के उच्च पदाधिकारियों से की गई है शिकायत उचित पहल नहीं लेने पर किया जाएगा आंदोलन :- भूषण सिंह(भाकपा माले),मधुबनी जिले के जयनगर रेल्वे परिसर में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ भाकपा (माले)जयनगर द्वारा शांतिपूर्ण किए गये आन्दोल पर आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह के द्वारा अपने भ्र्ष्ट आचरण छुपाने व द्वेषपूर्ण भावनाएं के कारण झुठा मामला (दरभंगा आरपीएफ कांड सं०-07/2020) दर्ज किए है,

और जांचोपरान्त उचित कार्रवाई करने की रेलवे के उच्च पदाधिकारियो से आवेदन के माध्यम किया गया है मांग। हमारी पार्टी भाकपा माले लिबरेशन जयनगर के द्वारा स्थानीय जन समस्याएं के सवालो पर लगातार शांतिपूर्ण जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती आरही है। इसी क्रम में जयनगर रेल्वे मे आम यात्रियों को सुविधाएँ व सुरक्षा प्रदान करने तथा भ्र्ष्टाचार व अपराधियो को संरक्षण देकर रेल क्षेत्रों में अपराध फैलाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किए थे, और रेल प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना देकर आंदोलन करते आरहे है।26 दिसम्बर 2019 को जयनगर रेल्वे प्लेटफार्म पर व्यपारी पप्पू साह को गोली मार कर अपराधी ने लाखो रुपया लूटपाट की घटना हुआ था जो जयनगर रेल्वे परिसर की पहली व शर्मनाक घटना है। 

भाकपा (माले) के द्वाम पत्रांक-46/2019 दिनांक 30/12/2019 के तहत पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ समस्तीपुर को उक्त घटना को जाँच करने व लापरवाही बरतने वाले प्रशासन पर करवाई करने व अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की लिखित आवेदन के माध्यम से मांग किया गया था। रेल प्रशासन के द्वारा उक्त आवेदन पर कोई ठोस कार्रवाई नही होने पर पत्रांक-०1/2020 दिनांक 06/01/2020 के तहत मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ समस्तीपुर, रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर, रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर एवं स्टेश अधीक्षक जयनगर, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, थानाध्यक्ष जयनगर को लिखित आवेदन ई-मेल व्हाट्सएप्प ट्विटर तथा अन्य माध्यम सूचना देकर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा किया गया था।08 जनवरी 2020 को, निम्नलिखित 26 दिसंबर 2019 को रेलवे प्लेटफार्म परव्यपारी पप्पूसाह के हमलावरो को अविलंब गिरफ्तार करे। रेलवे परिसरो मे बढ़ रहें अपराय पर रोक लगावें आम यात्रीयों के साथ रेलकर्मीयों द्वारा किए जारहे अपमानजनक व्यवहार पर रोक लगावें और सुरक्षा प्रदान करे।

जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम न आरपीएफ के सिपाही दिलीप मंदल के अपराधी गठजोड़ से अपराधियों व तस्करो को संरक्षण देने तथा रेलवे परिसरो मे आम लोगों को नो-पार्किंग व अन्य के नाम पर किए जा रहे आर्थिक दोहन पर रोक लगावें, असक्षम तत्कालीन जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम तथा आरपीएफ के सिपाही दिलीप मंडल पर अविलंब कार्रवाई कर हटाया जाय, रेलवे पुलिस-अपराधी गठजोड़ पर रोक लगाने, शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके के आन्दोलन को कुचलने कि जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम आरपीए के सिपाही दिलीप मंडल के द्वारा रची जा रहे साजिश को देखते हुए आदोलनकारियो को सुरक्षा प्रदान करे। की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन कर मांग पत्र दिया गया। 

08 अगस्त 2020 को आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह के द्वारा समन 8 महीनो पर जारी कर आरपीएफ दरभंगा मामला सं–007/2020 अंतर्गत धारा –145/146/147 R.N के जमानत लेने की नोटीस दिया गया है, और दबाव दिया जा रहा है। आरपीएफ दरभंगा मामता सं-07/2020 अंतर्गत धारा-145/146/147 R.N के शिकायतकर्ता तथा अनुसंधानकर्ता आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह ही है। इससे स्पष्ट अनियमितता व द्वेषपूर्ण भावना से ग्रसित हो कर और अपना भ्र्ष्ट आचरण पर पर्दा डालने के ख्याल से यह झुठा मामला हम लोगों पर दर्ज किया गया है।
08 जनवरी 2020 को हुए आंदोतन से रेल्वे परिसर मे किसी प्रकार की क्षति या कार्य बाधित नही हुआ था। उक्त तिथि व समय को स्टेशन मास्टर पद पर कार्यस्त आशीष कुमार ने 15 फरवरी 2020 को अपने व्यान मे आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह को बताए है की उक्त आंदोलन से परिचालन या कार्यालय को किसी प्रकार के बाधित नहीं किया गया है।
आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह के द्वारा 31 मार्च 2019 को गरीब रथ 12570 मे फर्जी टीटीआई को गिरफ्तार कर रिशवत लेकर छोड़ने की पत्रांक-13/2019 दिनांक-22/4/2019 को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ समस्तीपुर, महानिदेशक रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, मानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त हाजीपुर, को लिखित शिकायत कर जांचोपरांत कठोर कार्रवाई करने की मांग किया गया था।
मेरे द्वारा दिए गये आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह के खिलाफ आवेदन पर जाँच भी किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही होने से वह हमेशा हम लोगों के प्रति द्वेषपूर्ण नजरिया बनाए हुए है।
आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह व आरपीएफ के सिपाही दिलीप मंडल के द्वारा आम यात्रीयों के साथ अपमानजनक व दमनात्मक व्यवहार करने के खिलाफ 14 जुलाई 2019 को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा किया गया था। जो पत्रांक-25/2019 दिनांक 10/7/2019 तहत सभी रेल प्रशासनको लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन बाढ़-पानी से क्षेत्र प्रभावित होने के कारण आंदोलन को स्थगित करना पड़ा था।

इसके अलावे आरपीएफ जयनगर पोस्ट के प्रभारी नागेन्द्र सिंह तथा आरपीएफ जयनगर पोस्ट के सिपाही दिलीप मंडल के जन-विरोधी व दमनकारी नीतियो के खिलाफ कई बार शिकायते किया जा चुका है, और जारी है।
लेकिन अभी तक उन लोगो पर किसी प्रकार के कार्रवाई नहीं किया गया है, जिसके कारण उनका हौसला बुलंद है, और उक्त प्रकार के जन विरोधी कार्य पुनः करते आ रहे है।
उक्त आवेदन के साथ उक्त प्रकार के आरोपों से संबंधीत साक्ष संलग्न करते हुए रेलवे के
मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ समस्तीपुर, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय, आरपीएफ हाजीपुर, महानिदेशक, आरपीएफ रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर, से लिखित आवेदन के मध्यम से उक्त झूठा मुकदमा को जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है।

Related Articles

Back to top button