तेजस्वी यादव की पहल “ब्रांड बिहार” को लेकर की विदेशी अधिकारियों के साथ बैठक
तेजस्वी यादव की पहल “ब्रांड बिहार” को लेकर की विदेशी अधिकारियों के साथ बैठक
जे टी न्यूज

पटना: बिहार के उपमख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय विदेश सेवा के बिहारी मूल के अधिकारियों का अपने आवास पर किया स्वागत । उन्हें बिहार से टूरिज्म, बॉन्डिंग एवं बिजनेस को और मजबूत करते हुए “ब्रांड बिहार” को बेहतर बनाने में योगदान करने का आग्रह किया। इस मुलाकात से बिहार को ब्रांड बिहार बनाने में सहयोग मिलेगी।


