नियमित करने और मानदेय को लेकर किसान सलाहकार का पटना में धरना प्रदर्शन

नियमित करने और मानदेय को लेकर किसान सलाहकार का पटना में धरना प्रदर्शन
जे टी न्यूज़


पटना : किसान सलाहकार ने आज पटना की सड़कों को किया जाम किसान भवन के ठीक सामने हजारों की संख्या में बैठे सड़क पर कर रहे हैं प्रदर्शन नीतीश कुमार के खिलाफ लगा रहे हैं ना रे कह रहे हैं कि 13000 हमारी राशि से नहीं हो रहा है जीवन यापन मानदेय राशि बढ़ाई जाए और हमारी परमानेंट नियुक्ति की जाए किसान सलाहकारों का कहना है बिहार के कई जिलों से पहुंचे किसान सलाहकार आज पटना की सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं

और कहना कहना है सीधे तौर पर कि हमारी मानदेय की राशि बढ़ाई जाए और 13 हजार से अधिक हमारी तनख्वाह देनी होगी सरकार को क्योंकि इसी पैसे से हम किसानों के खेत तक पहुंचते हैं और उनकी समस्या का समाधान करते हैं लेकिन ना तो सरकार के द्वारा टीए और डीए मिलता काफी संख्या में आज पटना की सड़क पर बैठ किसान भवन के सामने कर रहे हैं प्रदर्शन।

Related Articles

Back to top button