सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों- अतिपिछड़ों के हैं मसीहा – बबलू कुमार मंडल

सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों- अतिपिछड़ों के हैं मसीहा – बबलू कुमार मंडल
जे टी न्यूज़


खगड़िया : जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने नगर परिषद् के आर्य समाज स्कूल स्थित जदयू नगर कार्यालय में नगर परिषद् के पूर्व उपसभापति व जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला की अध्यक्षता में पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ बैठक कर पार्टी संगठन को नगर परिषद् के प्रत्येक वार्ड स्तर पर सशक्त और धारदार बनाने के लिए विचार विमर्श किया।मंच संचालन नगर परिषद् जदयू के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल ने किया। जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को मुकम्मल तौर पर सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृत संकल्पित हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग के तहत राज्य के आठ जिलों में 520 बेड के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय निर्माण के लिए कुल 370 करोड़ 82 लाख 24 हजार की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति देना उनकी ‘ न्याय के साथ विकास के संकल्प को दर्शाता है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला देश में एक नजीर बनता है जिसका बाद में दूसरे राज्य भी अनुसरण करते हैं । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ये फैसला भी आने वाले समय में देश में मील का पत्थर साबित होगा ।

उपाध्याय राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल एवं जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की करोड़ों बेटियों के सशक्तिकरण के विजन को मिशन के तौर पर लिया है और उन्हें सामाजिक , शैक्षणिक तौर पर सशक्त किया है । उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित होने से बेटियों को स्वस्थ और भयमुक्त माहौल मिला है । फलस्वरूप आज बिहार की बेटियां राष्ट्रीय पटल पर कीर्तिमान स्थापित कर राज्य का नाम रौशन कर रहीं हैं । बैठक में जदयू के जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल,पुरूषोतम अग्रवाल ,रामविलाश महतों, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,पंकज चौधरी,डॉ0 धीरेन्द्र यादव ,वीरेन्द्र चौधरी,चन्दन पटवा,संजय कुमार एवं पारस गुप्ता आदि प्रमुख साथियों ने वार्ड स्तर पर जदयू संगठन की मजबूती को लेकर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button