जदयू कार्यालय में जदयू नेताओं के द्वारा अम्बेडकर को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

                  बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे:बबलू मंडल
खगड़िया :जिले के कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66 वीं महापरिनिर्वाण दिवस समारोह जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में मनायी गई।सर्व प्रथम उपस्थित जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ता ओं के द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और बाबा साहब अमर रहे,जबतक सुरज चांद रहेगा डॉ.अम्बेडकर का नाम रहेगा,भीम तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे, जय जय जय जय जय भीम जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये।
मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी नही होते तो लोकतंत्र व गणतंत्र की महत्ता का कोई जगह नहीं होता।चुकि जब बाबा साहब अपने जीवन में जातिवाद, ऊंच नीच, छुआ-छूत और अंधविश्वास के साथ साथ सामंतवाद और मनुवाद व्यवस्था की कुत्सित कारनामों त्रास्तगी व कहर झेलते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त किया और भारत का संविधान लिखा।जिस संविधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक और महिलाओं सहित सभी वर्गों के हक दिया।उसी संवैधानिक हक अधिकार आज जब बैकवर्ड के लोग प्राप्त कर आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक पिछड़ेपन की समस्याओं से निजात पाने लगे,आगे बढ़ने लगे तब तथाकथित मनुवादियों को पेट पर खटमल घूरघूराने लगा और देश सैकडों विभागों के रिक्त पदों पर ठेका प्रथा अपनाये जाने लगा जो इन बहुजनों को मिलने वाले आरक्षण जैसे अधिकारों से वंचित रखने तथा संविधान के वजूद को खत्म करने का साजिश है।इसके लिए सभी बहुजनों को एक मंच पर आकर संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी दबे कुचले, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सामाजिक व राजनीतिक रूप से पिछड़े वर्ग को समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास जबर्दस्त प्रयास किया जो इन वर्ग के लोगों को नगर निकाय अथवा पंचायतीराज में महिलाओं सहित सभी को आरक्षण देने का काम किये हैं।बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे।बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर चलने से ही संविधान और बाबा साहब के विचारों का वजूद कायम रह सकते हैं।
इस अवसर पर जदयू के जिला मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष पंकज पटेल, उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, प्रदेश सचिव अजय मंडल, महासचिव उमेश सिंह पटेल, पुरूषोतम अग्रवाल,कुलदीप कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर एवं मोहन सिंह आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

जे टी न्यूज़/गीता कुमार

Related Articles

Back to top button