जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में 40 दिन में 70 सर्पदश के मामले एक मरीज की मौत।

जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में 40 दिन में 70 सर्पदश के मामले एक मरीज की मौत।

जे टी न्यूज़/जयनगर

जयनगर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्पदश के मामले में रोजाना आ रहे हैं अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज भीषण गर्मी एवं बरसात के समय सांप काटने के मामले में बीते 1 जून से 10 जुलाई तक मै 70 मरीजों का इलाज अस्पताल में हो चुका है। वही इलाज के क्रम में एक बच्चे की मृत्यु हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभास कुमार देते हुए बताया कि अनुमंडल अस्पताल में सांप काटने का इलाज डॉक्टरों की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक किया जाता है। एवं इसकी दवा भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। कहते हैं हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर रोनीत कुमार ने बताया कि प्रखंड के 15 पंचायत के अलावा अन्य जगह से भी जयनगर में सांप काटने वाले मरीज आते हैं । यदि मरीज समय पर अस्पताल पहुंच जाते हैं तो उनका इलाज शत प्रतिशत होने की संभावना रहती है । अभी के समय लोगों को सावधान रहना चाहिए कभी भी कोई सांप काटे तो संभव हो तो सांप की पहचान हो जाए तो ज्यादा अच्छा रहता है। वरना बिना समय गवाएं जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में पहुंचने की कोशिश करें। किसी भी कीमत पर झाड़-फूंक या लापरवाही करने पर मरीज की जान जाने की संभावना बन जाती है। अनुमंडलीय अस्पताल में रोजाना सांप काटने वाले मरीज आ रहे हैं ।जिसमें महिला एवं बच्चों की संख्या रहती है। समय पर सही ढंग से मरीज का इलाज हो जाता है और मरीज का जान बच जाता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button