नगर परिषद मे कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं होने का उठाया मुद्दा।

नगर परिषद मे कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं होने का उठाया मुद्दा।
जे टी न्यूज


समस्तीपुर: मोरवा विधायक रणविजय साहू ने नगर परिषद ताजपुर मे कचरा निष्पादन की समुचित व्यवस्था नहीं होने का मुद्दा सदन मे उठाया।विधानसभा सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि नगर परिषद मे कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते कचरे को बाजार से सटे खुले स्थानो मे छोड़ दिया जाता है जिससे इसके ढेर से बदबू निकलता रहता है।विधायक ने कूड़े के ढेर से निकलने वाला बदबू एवं आए दिन इसे जलाने पर उठने वाला धूँआ के कारण महामारी फैलने की आशंका जताई तथा जनहित मे कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने की मांग की।वहीं नगर परिषद के ही वार्ड 07 मे ठगवा चौक के समीप से अग्रवाल चौक तक के जर्जर सड़क का मुद्दा उठाते हुए शीघ्र निर्माण कराने की मांग की।

Related Articles

Back to top button