मात्रा में नारकोटिक्स इंजेक्शन, कोडिनयुक्त कफ सीरफ के साथ व्यापारी गिरफ्तार
मात्रा में नारकोटिक्स इंजेक्शन, कोडिनयुक्त कफ सीरफ के साथ व्यापारी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस के संयुक्त छापेमारी में कारवाई
शहर के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित गौतम फार्मा के घर के गोदाम से हुयी बरामदगी
जे टी न्यूज़/संटू नायक

जयनगर : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व पुलिस की संयुक्त छामापारी में भारी मात्रा में नार्कोटिक्स दवा व कोडिनयुक्त कफसीरफ संग कारोबारी गिरफ्तार हुये है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम शहर के मारवाड़ी मोहल्ले स्थित गौतम फार्मा एंड वेटनरी हाउस में हुयी। जहां घरनुमा गोदाम में रखे भारी मात्रा में नारकोटिक्स दवा,इंजेक्शन व कोडिनयुक्त कफ सीरफ बरामद किया गया। तथा कारोबारी अखिलेश कुमार पंजियार उर्फ अमित पंजियार को गिरफ्तार किया गया। जब्त नारकोटिक्स दवाओ में 2544 बोतल डिनयुक्त,5041 पीस नारकोटिक्स इंजेक्शन, 9636 पीस टैबलेट, नेपाली रूपया-58 हजार 836 रूपया,भारतीय रूपया-1 लाख 6590 रूपया, 3 मोबाइल शामिल है। छापेमारी एसएसबी के उप कमांडेंट विवेक ओझा व पुलिस एसआई बी.डी.राम के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये जयनगर शहर स्थित दुकान गौतम फार्मा एंड वेटनरी हाउस में छापेमारी किया गया।

तथा.कारोबारी संग नारकोटिक्स दवा व कोडिनयुक्त कफ.सीरफ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त 2544 कोडिनयुक्त सीरफ जो न्यू कोडिवेल,प्लानो कफ,डायलेक्स डीसी, कॉरकफ नाम के पाये गये। वहीं नार्कोटिक्स डिवीजन का इंजेक्शन 5041पीस डामाडोल,डाइजीपाम,कोनलरोमल,ट्रामाजेक,टेजोवीन नामक प्रोडेक्ट थे। वही 9636 पीस नारकोटिक्स टेबलेट में निटरा भेट,स्पास्मोप्रोसीवेन,एलपराजोलम,पिटरिल बेटा,
नोरमासीन,गेरवीन,क्लोनोफीट,अलट्रासेट,नेक्सीटो नामक टेबलट थे। साथ ही ऑक्सीटीन इंजेक्शन बरामद हुये है। उन्होंने बताया कि कमांडेंट गोविंद भंडारी के निर्देशानुसार. बॉर्डर पर नशीली दवाओ व अन्य तस्करों की धड़पकड़ का अभियान निरंतर जारी रहेगा। ताकि कोई गलत कारोबारी बच नही सके।

इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार आशुतोष रंजन व अपर थानेदार गोपाल कृष्ण ने बताया कि बॉर्डर समेत शहरी इलाकों में नशीली दवा व गैर कानूनी कारोबार से जुड़े कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। वही इस मामले मै डीआई निशा.एल टोपेनो ने बताया कि जब्त नारकोटिक्स व कोडिनयुक्त दवाओ की जांच किया कर अलग से अभियोजन चलाने की प्रक्रिया अपनाई जाऐगी। एवं दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
