सावन माह की अंतिम सोमबारी को बाबा कपिलेश्वरनाथ में हजारों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक। जे टी न्यूज़/संटू नायक जयनगर। श्रावण पुत्रदा एकादशी के अवसर पर बीते शनिवार की शाम से रविवार की देर रात तक कांवड़ियों के द्वारा पवित्र कमला नदी से जल अर्पण कर 35 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा कपिलेश्वरनाथ में करेंगे जलाभिषेक। श्रद्धालुओं के लिए जयनगर, कलुआही, लोहा, पोखरोनी सहित अन्य जगहों पर लंगर लगाकर निशुल्क सेवा शिविर का स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल सहित सीमावर्ती क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए कमला नदी के तट पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। वहीं प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई , कमला नदी में जल स्तर के बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के पूर्वी एवं पश्चिम किनारों पर सुरक्षित घाटों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं के द्वारा जल भरने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसको देखते हुए गहरे पानी के पास बांस के द्वारा ब्रीकेटिंग करके लाल कपड़ा से घेर दिया गया है। नदी से जल भरकर श्रद्धालुओं के द्वारा इस बार शीलानाथ , कपिलेश्वरनाथ , जागेश्वर नाथ सहित अन्य स्थानों पर कांवरियों के द्वारा मुख्य तौर पर शनिवर एवं रविवार को जल उठाया गया। प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रहेगी । एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए स्थानीय कमेटी के साथ मिलकर सहयोग प्रदान करेगी। कमेटी के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से हर सूचना को श्रद्धालुओं से अपडेट किया जाता है। प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का सुरक्षा का इंतजाम के लिए मजिस्ट्रेट युक्त पुलिस दल एवं महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी। वही मेडिकल टीम एवं गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।

सावन माह की अंतिम सोमबारी को बाबा कपिलेश्वरनाथ में हजारों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक।

जे टी न्यूज़/संटू नायक


जयनगर। श्रावण पुत्रदा एकादशी के अवसर पर बीते शनिवार की शाम से रविवार की देर रात तक कांवड़ियों के द्वारा पवित्र कमला नदी से जल अर्पण कर 35 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा कपिलेश्वरनाथ में करेंगे जलाभिषेक। श्रद्धालुओं के लिए जयनगर, कलुआही, लोहा, पोखरोनी सहित अन्य जगहों पर लंगर लगाकर निशुल्क सेवा शिविर का स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल सहित सीमावर्ती क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए कमला नदी के तट पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। वहीं प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई , कमला नदी में जल स्तर के बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के पूर्वी एवं पश्चिम किनारों पर सुरक्षित घाटों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं के द्वारा जल भरने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसको देखते हुए गहरे पानी के पास बांस के द्वारा ब्रीकेटिंग करके लाल कपड़ा से घेर दिया गया है। नदी से जल भरकर श्रद्धालुओं के द्वारा इस बार शीलानाथ , कपिलेश्वरनाथ , जागेश्वर नाथ सहित अन्य स्थानों पर कांवरियों के द्वारा मुख्य तौर पर शनिवर एवं रविवार को जल उठाया गया। प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रहेगी ।

एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए स्थानीय कमेटी के साथ मिलकर सहयोग प्रदान करेगी। कमेटी के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से हर सूचना को श्रद्धालुओं से अपडेट किया जाता है। प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का सुरक्षा का इंतजाम के लिए मजिस्ट्रेट युक्त पुलिस दल एवं महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी। वही मेडिकल टीम एवं गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button