भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी ने जारी किया बयान
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी ने जारी किया बयान

जे टी न्यूज़, पटना : भारत सरकार की आलोचना करने एवं जनपक्षी मुद्दों को उठाने वाले संचार माध्यमों का मोदी सरकार गला घोंट रही है और यू.ए.पी.ए. जैसे काले खतरनाक कानूनों के अन्तर्गत मुकदमे दर्ज कर रही है जो सरकार के तानाशाही रवैये को उजागर करता है। आज सुबह सवेरे बहुत से न्यूज लिंक से जुड़े पत्रकारों के घरों में छापे मारे गये हैं और इसके पूर्व बी.बी.सी., न्यूज लाउड्री, दैनिक भास्कर, भारत समाचार, दी वायर आदि के खिलाफ इस तरह के तानाषाहीपूर्ण कदम उठाये जा चुके हैं। देश की जनतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष शक्तियाँ, सरकार द्वारा विरोध की आवाज बन्द करने के तानाशाही कदमों को कभी स्वीकार नहीं करेगी। पार्टी राज्य के तमाम धर्मनिरपेक्ष शक्तियों से अपील करती है कि वे केन्द्र सरकार के इस कदम का हर स्तर पर विरोध करें और पत्रकारों के खिलाफ दर्ज झूठे मामलों को तत्काल वापस करने की माँग करें।

