जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अमीनों के समर्थन में निकाल मार्च अमीन अभ्यार्थियों के साथ न्याय करें सरकार

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अमीनों के समर्थन में निकाल मार्च अमीन अभ्यार्थियों के साथ न्याय करें सरकार
जे टी न्यूज़


पटना : बिहार सरकार ने विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 10100 पदों पर होने वाली नियुक्ति की प्रक्रिया रद्द कर दी है। नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द होने के बाद जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज गांधी मैदान में अमीन अभ्यार्थियों के साथ मार्च निकाला. गांधी मैदान गांधी मूर्ति से निकले प्रोटेस्ट मार्च को प्रशासन के द्वारा जे पी गोलंबर पर रोक दिया गया. अभ्यार्थियों को जाप सुप्रीमों ने कहा कि नेता जाती और धर्म की बात करते है लेकिन। रोजगार की बात कभी नहीं करती हैं. पार्टी देश के सभी छात्रों और नौजवानों के साथ खड़ी है और उनके हक हकूक की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी. मार्च को सम्बोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एसएसी और बीपीएससी सहित छात्रों के सभी मुद्दों की लड़ाई लड़ी है. आगे भी छात्रों के सवालों पर मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राजस्व विभाग ने अमीन की बहाली की प्रक्रिया में बदलाव किया है जो छात्रों के साथ भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. भर्ती प्रक्रिया युवाओं के अनुरुप होनी चाहिए.

पप्पू यादव ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक में सरकार और प्रशासन गम्भीर नहीं है. माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. यहीं वजह है कि सरकार लम्बी लम्बी वादा तो करती है लेकिन इन माफियाओं पर अंकुश लगाने में असफल रहती है. बिहार में बीएसएसी सहित जितनी भी बहाली करने जा रही है वो सभी छात्रों के सवालों के घेरे में है. मार्च में जाप राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू, छात्र नेता मनीष कुमार सहित हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button