झंझारपुर कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

झंझारपुर कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।झंझारपुर कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी वरीय वैज्ञानिक डॉ सुधीर दास ने विभिन्न फसलों में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग व्याधि के विषय में बताया। किसान संगोष्ठी की मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया अमेरिका देवी ने रासायनिक खादों के प्रयोग को कम करने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं महिला किसानों से सहायता समूह से खेती करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि एसएओ डॉ अमरजीत कुमार ने किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कृषक हितकारी योजनाओं के बारे में बताया। मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर सर्वेश कुमार ने उत्पादकता बढ़ाने में कृषि विज्ञान के योगदान के संबंध में बताया। इस अवसर पर 100 से अधिक पुरुष एवं महिला किसानों ने अपनी सहभागिता दिए। मंच संचालन डॉक्टर राहुल सिंह राजपूत एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button