विपक्षी एकता की बैठक का बादशाह कौन??

विपक्षी एकता की बैठक का बादशाह कौन??

अलग अलग विचारधारा के दल होंगे एक मंच पर

जे टी न्यूज

पटना: विपक्षी एकता को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुँचीं। ममता बनर्जी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की। ममता बनर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक परिवार की तरह लड़ेंगे।
ममता ने यह बात तब कही जब कुछ नेताओं के बैठक में शामिल नहीं होने से विपक्षी एकता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल पटना पहुँच चुके हैं लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने कांग्रेस को दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर विपक्षी एकता के कथित बहिष्कार की चेतावनी दी है। आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बैठक में शामिल नहीं होने पर भी कुछ इसी तरह के कयास लगाए जा रहे है। जब नीतीश तमिलनाडु नहीं जा सके तो स्टालिन को लेकर अलग-अलग कयास लगाए गए थे। हालाँकि इन दोनों नेताओं- जयंत और स्टालिन ने उन कयासों को खारिज कर दिया।

Related Articles

Back to top button