जिला अधिकारी ने खुद के बनाए नियम, रखते हैं जेब में, सोशल डिस्टेंस का नही करते पालन

डीएम साहब उड़ा रहे हैं, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां बिहार सरकार, पटना DM के ऊपर कानूनी कार्यवाही करेगी ?

जे०टी० न्यूज रंजीत कुमार

पटना:- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पटना के लोग अपने घरों में कैद हैं। जिला प्रशासन पटनावासियों को हर तरह के एहतियात बरतने को कह रही है। शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती भी बरती जा रही है। अगर आप सब्जी खरीदने के लिए मंडी जा रहे हैं तो मास्क पहन कर जाना जरूरी है, अन्यथा नगर निगम जुर्माना भी लगा सकता है। पटना नगर निगम ने दुकानदारों से अपील की है कि बिना मास्क पहने सब्जी न बेचें तथा इसे पहनकर आने वालों को ही सब्जी दें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन बना है जिसे सबको पालन करना है। डीडीसी पटना के निर्देश के बाद कार्यपालक पदाधिकारी मोकामा ने मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भरने का आदेश भी जारी कर दिया।

*नियम-कानून का पालन कराने वाले पटना डीएम खुद उड़ा रहें हैं धज्जियां..*

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से जहां सरकार द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। वहीं पटना जिला पदाधिकारी कुमार रवि नियम की धज्जियां उड़ाते दिखे है। बबलू ने बताया कि पटना के डीएम बगैर मास्क पहने सोमवार को राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी में विशेष सैनिटाइजिंग टनल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ पटना की मेयर सीता साहू एवं नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद थे। डीएम पटना के चेहरे पर मास्क नही था और उनके आसपास अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी। उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन विल्कुल भी नही किया। ऐसे में सवाल उठता है कि- नियम-कानून का पालन कराने वाले अधिकारी एवं शहर की प्रथम नागरिक पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जारी एडवाइजरी लागू नही होती है ? अगर लागू होती है तो क्या इनके ऊपर बिहार सरकार कानूनी कार्यवाही करेगी ? जबकि सड़क पर नियम तोड़ने वाले राहगीरों के ऊपर पटना पुलिस खूब लाठियां चटकाती।

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button