गड़बड़ घोटालाः पानी भरते ही फट गया टंकी, नलजल के गुणवत्ता पर उठे सवाल

कोटवा(पूर्वी चंपारण ): प्रखंड में नल-जल में गड़बड़ियों के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। परंतु मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की स्थिति प्रखंड में काफी खराब है। जांच के नाम पर खानापूर्ति का नतीजा है कि गुणवत्ता की कोई जगह ही नही बची है। ताजा मामला पोखरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में लगे नल-जल योजना का है। योजना के गुणवत्ता की स्थिति यह है कि टंकी में पानी जैसे ही लोड हुआ कि दोनों टंकी फट गया। टंकी फटते ही बगल में राजेन्द्र राय के आवासीय घर से बच्चे और महिलाएं निकलकर भागने लगे। पानी खत्म होने के बाद, स्थिति सामान्य हुआ। मिली जानकारी के अनुसार वितीय वर्ष 2020-21 में चयनित इस योजना का कार्य पूरा हो चुका था। सोमवार को पानी चढ़ाने का काम जैसे ही शुरू हुआ टंकी फट गया। मामले में वार्ड सदस्य वकील राय से संपर्क नही हो सका है। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि सूचना मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button