विश्वविद्यालयों में वेतन भुगतान के लिए 1132,05,42,461रुपये विमुक्त -रेखा कुमारी

विश्वविद्यालयों में वेतन भुगतान के लिए 1132,05,42,461रुपये विमुक्त -रेखा कुमारी

शिक्षक और कर्मियों को पर्व से पहले मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन

जेटी न्यूज (प्रो अरुण कुमार

पटना।उच्च शिक्षा विभाग बिहार पटना ने राज्य के सभी परम्परागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बकाया वेतन और गैर वेतनादि मद में 1132,05,42,461रुपये मात्र विमुक्त करने की स्वीकृति दी है।इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह राशि राज्य के सभी परम्परागत विश्वविद्यालयों, उसके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों तथा अल्पसंख्यक घाटानुदानित महाविद्यालयों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियुक्त होकर कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के माह अक्टूबर 2023 के वेतन भुगतान हेतु विमुक्त किया गया है।
पत्र के अनुसार अक्टूबर माह के वेतन मद में पटना विश्वविद्यालय को 96186113 रुपए,मगध विश्वविद्यालय को 144521021, बिहार विश्वविद्यालय को 155853303, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा को 84490887, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को 10255250 रुपये, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा को 10166337 रुपए, तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर को 11680503 रुपए, एल ना मि विश्वविद्यालय दरभंगा को 149938993 रुपए, संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा को 42678012 रुपए,

अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना को 7341237 रुपए, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना को 193211107 रुपए, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया को 43111625 रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर को47403632 रुपए विमुक्त किए जा रहे हैं।
बिहार सरकार द्वारा दिवाली और छठ से पहले अक्टूबर माह के वेतन के लिए राशि विमुक्त करने से त्योहार से पहले भुगतान की संभावना है।इस कारण परम्परागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षक एवं कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button