विधायक डॉ संजीव कुमार दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन
विधायक डॉ संजीव कुमार दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन

जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज भरतखंड में दंगल प्रतियोगिता फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती इस देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है जो मानव शरीर का विकास करता है। उन्होंने कहा कि इससे अनुशासन व सदभाव भी कायम होता है। मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार के कहा कि अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। खेल में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाकर न सिर्फ अपना बल्कि परिवार तथा गांव का भी नाम रौशन करता है। विधायक ने कहा की इस तरह का प्रतियोगिता होना चहिए विधायक ने आयोजक सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधी उमेश सिंह और समस्त डेयोढी भरतखंड ग्राम वासी को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में कुश्ती का आयेाजन होना गरिमामयी परंपरा है। क्योंकि कुश्ती शुद्ध भारतीय खेल है।

मौके पर आर एन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मीडिया प्रभारी साकेत कुमार जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया बबलू सिंह , संतोष भारद्वाज, , शिरो मुखिया , बिट्टू कुमार, जदयू नेता मुरारी मंडल , पंकज कुमार, ताहिर हसन, नीलेश पासवान , विक्रम कुशवाहा, श्रीकांत कुशवाहा और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
