बच्चा बहती नदी के धारा जैसा
बच्चा बहती नदी के धारा जैसा
जे टी न्यूज, खगड़िया:

बच्चा बहती नदी के धारा जैसा बच्चों को समाज के मुख्य धारा में मोडना हम सब का कर्तव्य है आरिफ अराफ़ात
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिव्यांग एक्टिविस्ट के द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट बांटी गई। और बच्चों को स्कूल में शतप्रतिशत उपस्थित दर्ज करने के लिए भी प्रेरित किया दिव्यांग एक्टिविस्ट आरिफ अराफ़ात ने बताया जिस प्रकार आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अभी अभिभावक अपने बच्चों में कम ध्यान दे पाते हैं ।जिस कारण से बच्चा गलत दिशा की ओर भटक जाते हैं। इस्माक के गांजा सिगरेट सुलेशन का लत लगने के कारण बच्चों का भविष्य खराब होने की आशंका बनी रहती है ।बच्चा नदी की बहती धारा की तरह है इसको समाज की मुख्य धारा में जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत कुमार सिंह ने कहा आज बच्चों में मोबाइल के कारण शिक्षा की स्थिति खराब हो रही है इसको सुधारना हम सभी का कर्तव्य है। बच्चों को प्रेरित करना अपने आप को आदर्श समाज बनाना एवं आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करना होगा जिस कारण से बच्चे हम लोगों से प्रेरित होकर समाज के जैसे बनने की कोशिश करेगें लेकिन आजकल समाज के लोग समाज की मूलभूत समस्या से विमुख होकर स्वार्थपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं जो कि समाज के लिए सही साबित नहीं होगा इसी मौके पर नरेश कुमार यादव ने कहा यह सब कार्यक्रम होनी चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की प्रति प्रेरणा मिलती है
