विपक्ष की बैठक से सदमे में बीजेपी घबराहट झलक रही

विपक्ष की बैठक से सदमे में बीजेपी घबराहट झलक रही
जे टी


खगड़िया: कल पटना में विपक्ष की बैठक में विपक्ष को क्लियर स्टैंड देना चाहिए, पहला मोदी की तानाशाही के खिलाफ क्लियर स्टैंड- इसके लिए राज्यसभा में सभी पार्टी को दिल्ली सरकार के खिलाफ मोदी जी दुवारा लाये गए काले अध्यादेश को गिराना होगा, दूसरा- जेपी आन्दोलन की तरह सभी पार्टी सामूहिक चुनाव लड़े और चुनाव बाद अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करें । तीसरा- विपक्ष देश को विश्वास दिलायें , जेपी आन्दोलन की तरह जेल चले जायेंगे, लेकिन मोदी जी के आगे झुकेंगे नहीं ।

 

चौथा- विपक्ष को देश में रोजगार , महंगाई, कृषि इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर सामूहिक विजन देश को देना चाहिए, पांचवा- देश में विपक्षी एकता इसलिए जरूरी है, नरेंद्र मोदी जी और उनकी गोदी मीडिया दिनभर हिन्दू- मुस्लिम, भारत- पाकिस्तान, झूठी मार्केटिंग करते रहते हैं, इनको महंगाई, रोजगार , किसानों के हालात से कोई मतलब नहीं है, इसलिए मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है, विपक्ष की सरकार आ जाये, इस बात की कोई गारन्टी नहीं है- देश में सबकुछ अच्छा हो जाएगा, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते रहना चाहिए, तभी नेताओं को ये समझ में आता है- देश की असल मालिक जनता है, सत्ता में रहना है तो मालिक के लिए काम करना होगा । जय हिंद*

Related Articles

Back to top button