होली पर्व को लेकर लोगों में दिखी काफी उत्साह

होली पर्व को लेकर लोगों में दिखी काफी उत्साह


जे टी न्यूज़, खगड़िया : मड़ैया में होली पर्व को लेकर लोगों में दिखी काफी उत्साह परबत्ता प्रखंड के मड़ैया एवं आसपास के गांव में होली पर्व को लेकर काफी लोगों में उत्साह एवं एक दूसरे को बधाई देने के लिए आपसी भाईचारा का भी पैगाम दिखाए बताते चलें की मड़ैया में होली पर्व को लेकर लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व पर क्षेत्र के लोगों एवं तमाम बुद्धिजीवों को संदेश दिया कि यह होली पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होने के प्रति जिस तरह से सारे रंग एक होकर एक दूसरे के काया में शामिल हो जाते हैं सब एक जैसा उच्च नीच अमीर गरीब सब एक जैसा हो जाता है उसी तरह यह होली पर्व एक प्रकार से हम सभी को रंग में सरोवर हो गए बताते चले की मड़ैया में होली पर्व के लिए युवा टोली ने कुर्ता फाड़ होली खेली एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाए वही सभी ने एक दूसरे को पैगाम दिया कि हम सब एक हैं वही बताते थे लेकिन मड़ैया बाजार की कपड़ा व्यवसाई डब्लू अग्रवाल अपने छवि वस्त्रालय में लोगों को होली पर्व पर एक दूसरे को तिलक एवं अबीर लगाकर होली पर्व की शुभकामना दिए वही मड़ैया दुर्गा स्थान के प्रांगण में भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट संतोष कुमार उर्फ डॉक्टर संजीव कुमार ने होली मिलन समारोह आयोजित करके होली की खुशियां बांटे वही सैकड़ो को संख्या महिलाओं ने मां दुर्गा स्थान के प्रांगण पहुंचकर एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर मैया दुर्गा के चरणों में प्रणाम किया एवं आशीर्वाद लिए।

Related Articles

Back to top button