एसडीएम श्रीति राय के शुभविवाह पर शुभाशीष

एसडीएम श्रीति राय के शुभविवाह पर शुभाशीष

जे टी न्यूज़, पूर्णिया:पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय शुक्रवार (24नवंबर,2023) की देर रात सुश्री श्रीति राय (बीपीएससी से नवचयनित एसडीएम) के शुभ विवाह के अवसर पर वर-वधू को आशीर्वाद देने शांतिनगर, रामबाग, पूर्णिया स्थित उनके आवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि श्रीति राय की शादी एकहरी, बाबूबरही, मधुबनी निवासी डॉ. प्रह्लाद राय (बीडीएस) से एसडीएम पद पर चयनित होने से पहले ही तय हो गई थी।
वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पूर्णिया के यशस्वी सांसद माननीय संतोष कुशवाहा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री माननीय लक्ष्मेश्वर राय, बाबूबरही प्रखंड,मधुबनी के पूर्व प्रमुख माननीय शोभाकांत राय, प्रसिद्ध लेखक सह कवि नंदविलास राय सहित सैकड़ों गणमान्य लोग पहुंचे थे।


सेल्फ स्टडी से श्रीति राय द्वारा एसडीएम पद पर चयन होना गौरव की बात है। चार नवंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कक्ष में डॉ राय द्वारा उन्हें अंगवस्त्र और बुके से सम्मानित किया गया था। वंचित समुदाय और साधनहीन लोगों के लिए श्रीति राय प्रेरणा है कि अगर आत्मविश्वास हो तो सब कुछ आसान है।

Related Articles

Back to top button