कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुरक्षा हेतु प्रशासन अलर्ट

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुरक्षा हेतु प्रशासन अलर्ट

चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम एसडीएम ने कार्तिक मेला स्थल का किया निरीक्षण

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतेजाम किया है। कमला पूल व नदी इलाके समेत शिलानाथ मंदिर व कुआढ़ स्थित कार्तिक मेला स्थल पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती किया गया। एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने रविवार को कार्तिक मेला स्थल समेत सभी संभावित जगहो पर जाकर निरीक्षण किया। तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिशानिर्देश दिये। उन्होंने मेला समिति के पदाधिकारियो को भी यात्रियो की सुरक्षा को लेकर सतर्कता समेत अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिये। कमलानदी में भी कार्तिक स्नान के वक्त गहरे पानी जगहो पर बेरिकेडिंग तथा जगह जगह गोताखोर की प्रतिनियुक्ति किया गया है। एनडीआरएफ व मेडिकल टीम को भी अलर्ट मोड में रहने का दिशानिर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि मेला समितियों द्वारा जगह जगह वाच टावर व सीसीटीवी लगाये का निर्देश दिया गया है।

शाम के बाद से सभी जगहो पर प्रतिनियुक्त फोर्स तैनात हो जाऐगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षात्मक सभी पहलुओं पर प्रशासन तठस्थ है। इधर रेलवे ने भी स्टेशन पर कार्तिक मेला को लेकर भीड़ भाड़ की स्थिति के बावत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया हुआ है। यात्रियों को स्टेशन पर रूकने के लिए सरकुलेटिंग एरिया में समियाना लगाया गया है। आरपीएफ व जीआरपी समेत रेल अधिकारी भीड़ भाड़ को नियंत्रण के लिए तठस्थ है।

Related Articles

Back to top button