सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण मुक्त जारी घर व दुकान खुद तोड़ रहे लोग 

सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण मुक्त जारी घर व दुकान खुद तोड़ रहे लोग 

जे टी न्यूज़, मधुबनी : नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर का चलना जारी है। बुलडोजर चलने से अतिक्रमणकारियों खुद अपना घर एवं दुकान तोड़ने लगे। जिससे सभी अतिक्रमण करने वाले में हरकंप मच गया। अतिक्रमण मुक्त की करवाई शुक्रवार से शुरुआत हुई है। और सोमवार तक जारी है। बता दें कि सड़क चौड़ी करण को लेकर नगर निगम अतिक्रमण मुक्त करना सुरु कर दिया है। मालूम हो की नगर निगम क्षेत्र में आए दिन लोग सड़क किनारे बसे हुए लोग सड़क अतिक्रमण कर घर और दुकान का निर्माण कर लेते है। जिससे जाम जैसी समस्या उत्पन्न होती है। नगर निगम जाम और सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण जोरों से हटा रहे है। वही कई लोगो का समान भी जब्त किया है। सिटी मैनेजर राज मनी बताया की गांधी चौक होते हुए सूरी स्कूल तक अतिक्रमण कर रखे जगहों को खाली करवाया गया है। बताए की अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दिया गया है की खाली हुए जगहों पर फिर न लगाएं अन्यथा पाया गया तो कानूनी कारवाई उक्त व्यक्ति पर किया जाएगा। वही सड़क किनारे बाइक एवं चार चक्के वाहन लगाने वाले को भी चेतावनी दिया गया है। इस दौरान नगर निगम कर्मी एवं पुलिस के साथ शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button